ज्ञान दर्पण पर पिछली पोस्ट में गूगल की पब्लिक डीएनएस सर्विस के बारे में जानकारी दी गई थी जिसे कई साथियों ने आजमाया और पाया कि उन्हें इस सर्विस से कोई ज्यादा फायदा नहीं हुआ | उनके इन्टरनेट पर वेब सर्फिंग की गति पर कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ा |
दरअसल बिना कोई तुलना करने वाले औजार के हम यह पता नहीं लगा सकते कि हमारी वर्तमान डीएनएस सेवा ठीक है या गूगल की | यदि हमें कोई एसा तुलना करने वाला औजार मिल जाए तो हम गूगल डीएनएस सर्विस व अपने इन्टरनेट सेवा प्रदाता की डीएनएस सर्विस की तुलना कर जो ज्यादा बढ़िया है उसे इस्तेमाल कर सकते है |
इस काम के लिए आप Namebench नामक फ्री सोफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है यह एक फ्री सोफ्टवेयर है और हमें डीएनएस सर्विस का तुलनात्मक अध्यन कर बताता है कि कौनसा डीएनएस हमारे लिए फायदेमंद है |
इस सोफ्टवेयर को यहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है व इसके बारे में विस्तृत जानकारी ली जा सकती है |
इन्हें भी पढ़िए :
ताऊ डॉट इन: ताऊ की चाय मे गिरकर मक्षिका सुंदरी का परलोकगमन
विजेट सुधारः टिप्पणियों की कुल संख्या अब ठीक है
मत पूछै के ठाठ भायला – कविता | मेरी शेखावाटी
9 Responses to "namebench के साथ करें DNS Server सर्च"