यही नहीं विद्यार्थियों के लिए भी आज गूगल प्ले पर ऐसे ढेरों एप्स उपलब्ध है जिन्हें छात्र अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल कर पढाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है| अपनी वेब साइट्स व ब्लॉगस पर आने वाले ट्रेफिक पर नजर डाली जाये तो आज 60% ट्रैफिक मोबाइल से आ रहा है, मतलब ब्लॉग पढने, वेब साइट्स का इस्तेमाल करने वाले कंप्यूटर से ज्यादा मोबाइल प्रयोग करने वाले है| ऐसे में यदि आपका ब्लॉग या वेब साईट मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो जाहिर है आपके ब्लॉग या वेबसाइट्स पर पाठक कम ही आयेंगे|
अत: देश में बढ़ते मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या तक पहुँच बनाने के लिए आपकी वेबसाइट व ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली होने के साथ एप्स से भी लेश होनी चाहिए| अक्सर देखा जाता है कि मोबाइल उपयोगकर्ता ब्राउजर खोलकर उसमें किसी ब्लॉग या वेबसाइट का यूआरएल लिखकर उसे खोलने की जहमत कम ही उठाते है| ऐसे में यदि आपके ब्लॉग या वेबसाइट का मोबाइल एप उपलब्ध हो तो आपके पाठक या आपकी वेबसाइट के उपयोगकर्ता एप का फायदा अवश्य उठायेंगे.
अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का एप बनाना आसान भी है| इन्टरनेट पर कई साइट्स है जिनकी मदद से आप आसानी से एप बना सकते है पर इन साइट्स से बने एप में उनके विज्ञापन होते है| जबकि आप खुद अपना एप बनाते है या किसी डेवलपर से बनवाते है तो उसमें अपने विज्ञापन लगाकर कमाई भी कर सकते है| जिस तरह से गूगल एडसेंस की सुविधा देता है ठीक उसी तरह से एप्स पर विज्ञापन लगाने के लिए गूगल Admob के नाम से विज्ञापन देने की सुविधा देता है| इस तरह एप्स के इस्तेमाल से एक और आपको अपनी साईट या ब्लॉग पर ट्रैफिक बढाने में मदद मिलेगी वहीं Admob के विज्ञापनों के जरिये आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी होगी|
अगले लेख में अपने ब्लॉग का आसानी से मोबाइल एप बनाने का तरीका How to make Android Mobile Apps
बिल्कुल सही कहा हुक्म
मोबाईल एप तेजी से अपनी धाक जमा रहे है ।http://www.appsgeyser.com/2585494?
sir mere blog mai adsense ko jodne mai meri madat karo