लिनक्स लाइव बूट एबल पेन ड्राइव के जरिए कहीं भी किसी भी कंप्यूटर में लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल किया जा सकता है तथा बिना इंस्टाल किए किसी भी विण्डो इंस्टाल्ड कंप्यूटर में इसके द्वारा लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करने का मजा भी लिया जा सकता है |कई बार कंप्युटर का सीडी रोम ख़राब होता है या आजकल मार्केट में जो छोटे नेटबुक आ रहे है उनमे सीडी रोम होता ही नहीं तब यह डिस्क इंस्टाल करने में बहुत काम आते है | मै उबुन्टू लिनक्स इस्तेमाल करता हूँ और उबुन्टू में अपने पेन ड्राइव को बूट एबल लाइव बनाने का बहुत आसान टूल मौजूद है | लेकिन यदि आप विण्डो का इस्तेमाल करते है और लिनक्स इस्तेमाल करना चाह रहे है तो लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की iso image सम्बंधित वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने पेन ड्राइव को बूट एबल लाइव बना सकते है यह बहुत ही आसान है |
विण्डो में बूट एबल लाइव लिनक्स पेन ड्राइव बनाना
इसके लिए सबसे पहले आप इस सोफ्टवेयर को यहाँ से डाउनलोड करे | अपना पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगाये और सोफ्टवेयर को रन करे सम्बंधित खाने भरते हुए ओके बटन दबाएँ बस ये सोफ्टवेयर अपने आप आपके पेन ड्राइव को बूट एबल लाइव बना देगा जिसकी सहायता से आप अपने मन पसंदीदा ऑपरेटिंग सिस्टम को किसी भी कंप्युटर पर चला सकते है |
उबुन्टु में पेन ड्राइव को बूट एबल लाइव बनाना
यदि आप उबुन्टु लिनक्स का प्रयोग करते है तो इसमें अपने पेन ड्राइव को बूट एबल बनाना और भी आसान है सबसे पहले लिनक्स की iso image डाउनलोड करे अब पेन ड्राइव को कंप्युटर में जोड़े और इस लोकेशन पर जाए
system > administration > usb startup disk creator
अपना पासवर्ड डालते ही युएसबी डिस्क क्रिअटर खुल जायेगा
अब Make Stratup Disk पर क्लिक कीजिए और कुछ ही देर में तैयार है आपका बूट एबल लिनक्स लाइव युएसबी ड्राइव |
नोट- १- पेन ड्राइव की क्षमता कम से कम 1Gb की होनी चाहिए |
२- मैंने यह प्रयोग सिर्फ उबुन्टु लिनक्स का बूट एबल लाइव डिस्क बना कर ही किया है |
9 Responses to "पेन ड्राइव को बूट एबल लाइव लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएं"