36.6 C
Rajasthan
Saturday, September 30, 2023

Buy now

spot_img

LeTv Le 1S mobile complete review in Hindi

LeTv Le 1S mobile complete review in Hindi
आजकल LeTV मोबाइल के अख़बारों, टीवी व ऑनलाइन काफी विज्ञापन देखने को मिल रहे है. LeTV चूँकि भारतीय बाजार में नया नाम है तो आइये जानते है चाइना की मशहूर कम्पनी व उसके एक फ़ोन के बारे में ..
 LeTV मोबाइल कंपनी भारत में एक नया नाम है | चाइना की मशहुर कंपनी ने भारत में अपनी किस्मत आजमाने के लिए अपना स्मार्ट फोन भारतीय बाजार में फिलिप कार्ट के साथ उतारा  है. पहले ही दिन में  70000 मोबाइल बेच कर एक रिकॉर्ड कायम क्र दिया |
आज हम इस मोबाइल के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे |
कीमत :- 10,999/- मात्र 
Display :-
400 पिक्सल प्रति इंच के साथ इस मोबाइल का व्यू एंगल सकारात्मक है. 5.5 FHD स्क्रीन के साथ मूवी देखने का मजा ही अलग देता है | इस कीमत वाले सभी मोबइलों में से इसकी स्क्रीन सकारात्मक पाई गई है 
DESIGN :-
iPhone के समान देखने वाले इस फ़ोन को अलुमिनियम बॉडी के साथ बनाया गया है जो की इसको बहुत ही खुबसूरत बनता है साथ ही हाथ में पकड़ने में आसानी होती है | 7.5mm मोटाई वाले इस फ़ोन में स्क्रीन कोने से कोने तक लगाई  गई है | इसका डिजाईन इस कीमत वाले सभी मोबिलों में से सबसे खूबसूरत है | कुल मिला कर यह मोबिली देखने में काफी कीमती लगता है |
Performance :-
 यह मोबाइल 3GB of RAM, a 2.2GHz  octa-core MediaTek Helio X10 processor and 32GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है हमने इस फ़ोन में किसी प्रकार की हंग होने की शिकायत नहीं देखि खासकर हैवी गेम खेलते वक्त | लेकिन हैवी गेम के साथ और अधिक प्रोग्राम को खोलने पर ये फ़ोन थोडा  धीमा महसूस दिख पड़ता है | इस मोबाइल में आप हैवी गेम जैसे Asphalt 8 जैसे खेलों को आसानी से खेल सकते है |
हालाँकि देर तक काम में लेने पर यह मोबाइल थोडा गरम महसूस होता है, जैसा की आप जानते है इसकी बॉडी धातु की बनी हुई है तो गरम होना लाजमी होगा |
Camera Quality :- 
13 मेगापिक्सल ऑटो फोकस के साथ LED Light के साथ डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन, HD video recording 1920X1080 pixal
साथ ही 5 मेगापिक्सल सामने का सेल्फी कैमरा |
Battery :- 3000 mAh के बैटरी लगी हुई है जो आप को एक दिन से ज्यादा समय तक चार्ज नहीं करनी पड़ेगी | किन्तु आप इस की बैटरी मोबाइल से नहीं निकाल सकते है |
Connectivity :-  यह फ़ोन 3G, 4G, wifi gps, microusb को सपोर्ट करता है |
Security :- इस फ़ोन में फिंगर प्रिंट टच की सुविधा दे गई है |
Sensor :- Accelerator, Compass, Gyroscope, Hall Sensor, Light sensor
 निष्कर्ष :- डिजाईन, बैटरी, विडियो, आदि के हिसाब से ये अपनी कीमत के सभी मोबाइल्स को कड़ी चुनोती दे रहा है खासकर इस मोबाइल की स्क्रीन |
कमियां :- सामने का कैमरा कुछ खास नहीं है, फ़ोन में गरम होने की शिकायत है, फिंगरप्रिंट स्कैनर थोडा सा धीमा काम करता पाया गया है 
हालाँकि थोड़ी बहुत कमियां हर किसी मोबाइल में पी जाती है फिर भी कुल मिला कर यह फ़ोन काफी बेहतर फ़ोन है |

Related Articles

1 COMMENT

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (07-02-2016) को "हँसता हरसिंगार" (चर्चा अंक-2245) पर भी होगी।

    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।

    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर…!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Stay Connected

0FansLike
3,875FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles