अक्सर हम ब्लॉग पोस्ट में चित्रों का प्रयोग तो करते है पर ई-पेपर वेबसाइटस की तरह पोस्ट में PDF File नहीं लगा पाते| कई बार हमारे पास कोई खास पीडीएफ फाइल होती है और हम उसे अपनी ब्लॉग पोस्ट या वेब साईट पर प्रदशित करना चाहते है पर कर नहीं पाते, कुछ लोग इसके लिए पीडीएफ फाइल को सर्वर पर अपलोड कर वेब साईट पर उसका लिंक दे देते है उस लिंक पर क्लिक करते ही पीडीएफ फाइल ब्राउजर की एक दूसरी विंडो में खुलती है पर अब Google Docs Viewer की सहायता से हम किसी भी पीडीएफ फाइल को अपनी वेब साईट या ब्लॉग पोस्ट में लगाकर पाठकों के पढ़ने हेतु प्रस्तुत कर सकते है| इसके लिए
१- सबसे पहले सम्बंधित पीडीएफ फाइल को किसी सर्वर या साईट पर अपलोड करें और उसका लिंक लेकर चित्र में दिखयेनुसार Google Docs Viewerमें चिपका दें|
२- अब Generate Link बटन पर चटका लगा दें|
३- Generate Link बटन पर चटका लगाते ही नीचे कुछ लिंक बनेंगे| यदि आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में पीडीएफ लगानी है तो सबसे नीचे वाला लिंक कोड कॉपी कर लें व ब्लॉग में चिपका दें| ध्यान रहे कोड चिपकाते वक्त पोस्ट एडिटर को Edit Html Mode में रखें|
४- अब अपनी पोस्ट को पब्लिश कर दीजिए| आपकी पीडीएफ फाइल आपके पाठकों के लिए पढ़ने को हाजिर है|
10 Responses to "ब्लॉग पोस्ट में PDF File लगाना"