१- सबसे पहले अपनी वर्डप्रेस साईट के डेशबोर्ड में लोगिन कर नई पोस्ट लिखिए|
२- अब जो चित्र लगाकर उसे फ्यूचरड करना है इसके लिए चित्र में दिखाए अनुसार Set Featured Image पर क्लिक करें|
3- Set Featured Image पर क्लिक करते ही एक विंडो खुलेगी जिसमे निर्देशानुसार जो चित्र लगाना है उसे चुने व अपलोड होने दें|
4- चित्र अपलोड होते ही नीचे चित्र में दिखाए अनुसार दिखाई देगा इस विंडो में Use as a featured image पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद आपको Done का सन्देश दिखाई देगा, अब पोस्ट में इसी चित्र को लगाने के लिए इसे अपनी पोस्ट में लगाने के लिए एलाईमेंट चुने, चित्र किस आकार का लगाना है वह आकार चुने और Insert into Post पर क्लिक करदें |
अब चित्र आपकी पोस्ट में भी लग गया और फ्यूचरड इमेज भी बन गया|
WordPress से सम्बंधित अन्य लेख –
वर्डप्रेस ब्लॉग में पोस्ट लिखना
वर्डप्रेस में मेनू बार जोड़ना
वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट में विजेट जोड़ना
वर्डप्रेस में थीम संस्थापित करना
7 Responses to "वर्डप्रेस में फ्यूचरड इमेज लगाना"