कल ही एक ब्लोगर मित्र ने फ़ोन पर एक साईट का नाम बताकर उसके जैसी साईट बनाने की इच्छा जाहिर कर जानना चाहा कि ऐसी साईट कैसे बनाई जा सकती है | उनके द्वारा बताई गयी साईट देखने पर पता चला कि वह वेब साईट मिडिया विकी स्क्रिप्ट में कोई दूसरी थीम का इस्तेमाल कर बना रखी है | ब्लोगर मित्र इस स्क्रिप्ट को पहले अपने कंप्यूटर में इन्स्टाल कर परखना भी चाहते थे ,तो सोचा उन्हें व्यक्तिगत तौर पर समझाने के बजाय क्यों न इस विषय पर एक लेख ही लिख दिया जाए ताकि आगे भी इस जानकारी का अन्य लोग भी लाभ उठा सके | तो आईये चर्चा करते है विकिपेडिया,हिंदी कविता कोष जैसी साईट बनाने के लिए प्रयुक्त वेब स्क्रिप्ट को अपने कंप्यूटर में इन्स्टाल करने पर –
1-सबसे पहले यहाँ क्लिक कर wamp server नाम का सोफ्टवेयर डाउनलोड कर अपने कंप्यूटर में इन्स्टाल करें | wamp server आपके कंप्यूटर को सर्वर बना देता है | जिससे आपका कंप्यूटर एक सर्वर की तरह किसी भी तरह की वेब स्क्रिप्ट चलाने व इन्स्टाल करने में सक्षम हो जाता है | इससे आप अपने कंप्यूटर को वेब सर्वर का रूप देकर कई तरह के वेब अनुप्रयोग कर सकते है
2-अब यहाँ चटका लगाकर विकी स्क्रिप्ट डाउनलोड कीजिये जो बिल्कुल मुफ्त है |अब डाउनलोड की गई फाइल को estract कीजिये | अब mediaWiki 1.16.0 नाम के फोल्डर को wamp server की www डायरेक्टरी में चस्पा कर दीजिये (C:wampwww )
3-अपने ब्राउजर में http://localhost/mediawiki-1.16.0 लिखिए
4-अब सेटअप विकी पर क्लिक कीजिये-
सेटअप विकी पर चटका लगाते ही एक पृष्ठ खुलेगा जिस पर आपसे विभिन्न जानकारियां भरने के लिए कहा जायेगा जैसे-
१-आपकी विकी वेब साईट का नाम |
२- आपका ईमेल पता |
३- आप अपनी वेब साईट की भाषा क्या रखना चाहते है वह चुने |
४- वेब साईट प्रबंधक कर्ता का लोग इन नाम व पासवर्ड
इसी पृष्ठ पर नीचे आपसे डाटाबेस का नाम ,डाटाबेस का होस्ट नाम व उसके उपयोग कर्ता के नाम व पासवर्ड पूछे जायेंगे
१- होस्ट नाम में localhost लिखें
२- डाटाबेस नाम व उसके उपयोगकर्ता का नाम पासवर्ड सहित phpmyAdmin में बनाकर यहाँ लिखे|phpmyAdmin में डाटाबेस व उसका उपयोगकर्ता कैसे बनाया जाता है यह इसी पोस्ट के आखिर में बताया जायेगा
३-Database table perfix में wm_ भर दें अन्य जानकारियाँ जो डिफाल्ट रूप में है उन्हें वैसे ही रहने दे
5- अब इन्स्टाल पर चटका लगा दें
6-अब C:wampwwwmediawiki-1.16.0config डायरेक्टरी में जाकर localsetting.php file को वहां से कट कर वेब साईट की मुख्य C:wampwwwmediawiki-1.16.0 डायरेक्टरी में चिपका दें
7- ब्राउजर में खुले पेज को रिफ्रेश करें या ब्राउजर में यह http://localhost/mediawiki-1.16.0 पता लिखे आपकी विकीसाईट आपके कंप्यूटर में हाजिर है
phpmyAdmin में डाटाबेस व उसका उपयोगकर्ता बनाना
1-सबसे पहले phpmyAdminखोलें
2-नीचे दर्शाए अनुसार एक विंडो खुलेगी जिसमे Creat new database में डाटाबेस का कोई नाम देते भरकर बटन दबा दें आपका डाटाबेस बन जायेगा
3-अब phpmyAdmin में Privileges पर क्लिक करें और जो विंडो खुलेगी उसमे Add a new User पर क्लिक करें
१- डाटाबेस उपयोगकर्ता नाम लिखें
२- Host- localhost लिखें
३-अपने पासवर्ड लिखे
४-आगे ग्लोबल प्रिविलेजेज में सभी को सलेक्ट करें और
५-सबसे नीचे दिए Go बटन पर चटका लगा दें बन गए आपके डाटाबेस नाम ,उपयोगकर्ता व पासवर्ड | यही डाटाबेस नाम,उपयोगकर्ता नाम और कूटशब्द आपको विकी इंस्टाल करते समय मांगी गयी जानकारी में लिखने है
असिस्टेंट कमान्डेंट राज्यश्री राठौड़ :राजस्थान की पहली महिला पायलट
ब्लोगिंग के दुश्मन चार इनसे बचना मुश्किल यार
ताऊ टीवी का "पति पीटो रियलिटी शो"
आँवला शरीर के लिए अमृत तुल्य |
bhut hi acchi jankari di h hukum aapne aapka bhut abhut aabhar.
संग्रह योग्य जानकारी है | शायद भविष्य में काम आवेगी |
बहुत अच्छी जानकारी जी
बहुत बढीया जानकारी, ईससे तो आसानी से ईस स्क्रिप्ट को ईडीट कर सकते हैं 🙂
बहुत उपयोगी जानकारी दी आपने.
रामराम
उपयोगी जानकारी।
बहुत ही बढ़िया है Wamp server और phpMyAdmin.
इन्हीं पर इन दिनों दबा के काम कर रहा हूँ |
हाँ एक नयी चीज सीखने को मिली |
बहुत बहुत धन्यवाद
आपकी इस पोस्ट की चर्चा आज टेकवार्ता पर|
उपयोगी जानकारी।