वर्डप्रेस अंतरजाल पर मुफ्त मिलने वाली वह ओपन सोर्स वेबसाइट स्क्रिप्ट है जिसकी मदद से आप अपनी जरुरत के अनुसार मनचाही वेब साईट बना सकते है जैसे- ब्लॉग, न्यूज वेब साईट,अपने व्यवसाय की वेबसाइट, ऑनलाइन सामान बेचने वाली वेबसाइट और भी बहुत सी तरह की वेब साइट्स !
इसी वेब साईट स्क्रिप्ट के जरिये वैवाहिक वेबसाइट भी बनाई जा सकती है जबकि वैवाहिक वेब साईट बनवाने के लिए काफी धन खर्च करना पड़ता है पर वर्डप्रेस के उपलब्ध प्लगइन्स में एक एक वैवाहिक प्लगइन्स का इस्तेमाल कर एक साधारण वैवाहिक बनाई जा सकती है | आइये आज चर्चा करते है वर्डप्रेस के इस्तेमाल से वैवाहिक वेब साईट बनाने के तरीके पर-
१- सबसे पहले अपने डोमेन पर वर्डप्रेस स्क्रिप्ट इनस्टॉल करें|
२- अब वैवाहिक वेब साईट से मिलती जुलती कोई वर्डप्रेस थीम इंस्टाल करें ताकि आपकी वेब साईट वैवाहिक लगे|
३- यहाँ क्लिक कर वैवाहिक प्लगइन Genie WP Matrimony डाउनलोड कर इनस्टॉल करें|
४- अब इस प्लगइन को कोनिफिगर करने के लिए डेशबोर्ड में सेटिंग्स में Genie WP Matrimony पर क्लिक करें और चित्र के अनुसार अपडेट ऑप्शन बटन पर चटका लगा दें| ऐसा करते है यह प्लगइन अपनी जरुरत अनुसार account, gallery, search आदि पेज बना देगा!
५- अब ऊपर चित्र में दिखाये अनुसार डेशबोर्ड में Matrimony पर क्लिक करें, क्लीक करते ही नीचे अनुसार प्रोफाइल फॉर्म खुलेगा जिसे भरकर किसी की भी प्रोफाइल बनाई जा सकती है|
अब आपकी वैवाहिक वेबसाइट Matrimony, Account, Gallery, Activity, Messages, Search.आदि पृष्ठों के साथ तैयार है, इस वेब साईट में किसी को भी अपने आपको रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले साईट प्रयोगकर्ता की तरह रजिस्टर कर फिर डेशबोर्ड में Matrimony टेब पर चटका लगा अपनी प्रोफाइल बनाई जा सकती है|
How to make matrimony website
how to biuld matrimny website on wordpress
wordpress matriny lugins
wordpress matrimonial theme free download
wp matrimonial plugins download
matrimonial website, matrimony website
बहुत सुन्दर प्रस्तुति…!
—
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (08-12-2013) को "जब तुम नही होते हो…" (चर्चा मंच : अंक-1455) पर भी होगी!
—
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
—
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर…!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
क्या ख़ूब वाह!
इसी मोड़ से गुज़रा है फिर कोई नौजवाँ और कुछ नहीं
बहुत ही उपयोगी आलेख. आभार.
रामराम.
रोचक व उपयोगी सलाह