38.3 C
Rajasthan
Sunday, June 4, 2023

Buy now

spot_img

डुअल बूट कंप्युटर में विण्डो में लिनक्स फाइल्स कैसे एक्सेस करे ?

डुअल बूट कंप्युटर जिसमे विण्डो व लिनक्स दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल हो उसमे लिनक्स (उबुन्टु ) इस्तेमाल करते समय विण्डो के सभी ड्राइव fat 32 व NTFS खुलते है और इन्हें लिनक्स उबुन्टु में आसानी से एक्सेस किया जा सकता है लेकिन उसी कंप्युटर में विण्डो सिस्टम इस्तेमाल करते समय लिनक्स (उबुन्टु ) के ड्राइव (Ext2 व Ext 3 फाइल सिस्टम) एक्सेस नहीं हो पाते | कई बार हमें विण्डो इस्तेमाल करते समय लिनक्स में सहेजी गई किसी फाइल की जरुरत पड़ जाती है तब हमारे पास कंप्युटर रिबूट करने के आलावा कोई रास्ता नहीं बचता |
इसी समस्या के समाधान के लिए आज गूगल बाबा की शरण में जाने के बाद कुछ औजार मिले जिनकी सहायता से लिनक्स के ड्राइव ext2 / ext3 को विण्डो में एक्सेस किया जा सकता है |

DiskInternals Linux reader:

यह औजार लिनक्स के फाइल सिस्टम को विण्डो में पढने की सुविधा प्रदान करता है

इस औजार को डाउनलोड करने के लिए यहाँ चटका लगाएं

Explore2fs:

Explore2fs: GUI एक्स्प्लोरर टूल है जो डुअल बूट कंप्युटर में विण्डो के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में लिनक्स ext2 / ext3 ड्राइव की फाइल्स पढने की सुविधा प्रदान करता है |

इस औजार को डाउनलोड करने के लिए यहाँ चटका लगाएं

दो और भी औजार है जो डुअल बूट कंप्युटर में विण्डो के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में लिनक्स ड्राइव में सहेजी फाइल्स को Read & Write Access करने की सुविधा देते है
1- Ext2 FSD (File System Driver): Ext2 FSD is an open source linux ext2/ext3 file system driver for Windows systems (NT/2K/XP/VISTA, X86/AMD64).
2- Ext2 IFS (Installable File System) (Read as well as Write Access)

Related Articles

7 COMMENTS

  1. अभी भी लिनक्स को ज्यादा नही सीख पाये है । बहुत से ऐसे काम जो विंडो मे कर लेते है वो लिनक्स मे सीखने मे बहुत वक्त लगेगा । आपकी ये जानकारी भविष्य मे बहुत काम आवेगी ।

  2. अभी भी लिनक्स को ज्यादा नही सीख पाये है । बहुत से ऐसे काम जो विंडो मे कर लेते है वो लिनक्स मे सीखने मे बहुत वक्त लगेगा । आपकी ये जानकारी भविष्य मे बहुत काम आवेगी ।

    Read more: https://www.gyandarpan.com/2009/07/how-to-access-linux-partition-ext2ext3.html#ixzz2JGtmVrIz

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Stay Connected

0FansLike
3,798FollowersFollow
20,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles