पिछले दिनों मेरे पास एक कविता जो ऑडियो कैसेट में थी जो कई दोस्तों ने सी डी में मांग ली,मेने कैसेट बनाने वाली कंपनी से भी सी डी के लिए संपर्क किया लेकिन उसकी सी डी मुझे कहीं भी उपलब्ध नही हो सकी कई जगह पूछताछ करने के बाद आख़िर एक फोटोग्राफर ने मुझे अपने कम्प्यूटर में लगे ऑडियो वीडियो केप्चर कार्ड के द्वारा ऑडियो कैसेट से सी डी बनाकर दी लेकिन उस सी डी की आवाज भी ज्यादा अच्छी नही बनी | आख़िर मुझे गूगल बाबा की याद आई और जेसे ही मेने गूगल बाबा से पूछा की ऑडियो कैसेट को अपने कम्प्यूटर में केसे फीड करूँ ,गूगल ने धडाक से कई परिणाम निकाल कर मेरे सामने रख दिए और सम्बंधित कई जालतंत्रों पर विचरण करने बाद आख़िर मुझे तरीका मिल ही गया और झट से मेने सम्बंधित सोफ्टवेयर डाउनलोड कर अपने कम्प्यूटर में इंस्टाल कर लिया और में ऑडियो कैसेट की कविता अपने कम्प्यूटर में फीड करने में सफल रहा | और कभी आपको भी ऐसी जरुरत पड़ सकती है इसलिए जानकारी के लिए तरीका यहाँ लिख रहा रहा हूँ
१-सबसे पहले यहाँ से सोफ्टवेयर डाउनलोड कर अपने कम्प्यूटर में इंस्टाल करें ( यहाँ में दो सोफ्टवेयर के लिंक दे रहा हूँ आप अपनी इच्छा से कोई एक डाउनलोड करले १- सोफ्टवेयर न. १ यहाँ से डाउनलोड करे
२-सोफ्टवेयर न.२ यहाँ से डाउनलोड करे
२- अपने टेप रिकार्डर को तार द्वारा अपने कम्पूटर से जोड़ ले (जहाँ आप अपना हेड फोन कंप्यूटर में लगाते है वहां तीन छिद्र होते है आप बीच वाले छेद में टेप रिकार्डर की पिन डालकर तार जोड़ ले ) ३- सम्बंधित सोफ्टवेयर रन करे ,टेप रिकार्डर प्ले करे और रिकार्डिंग शुरू करदे |
बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने,इससे हम सभी को लाभ ही होगा .धन्यवाद आपको .
kaun sa vire tape ka comuter me jodna hai speaker wale ya dusre . agar speaker ke to uasme 4 vire hote pls bataiye kese kare
सचमुच उपयोगी जानकारी।
…………….
..आप कितने बड़े सनकी ब्लॉगर हैं?
तार केसे जोड़ना हे …………………कृपया बताये
taperecoder ke speaker me jaane waale dono wire ko computer ke input socket me jodanaa hotaa h.
speaker me janewale dono wire ko computer me uppar bataye anusar jodate h