Coolpad Note 3 Lite review in Hindi – India
कूलपैड नोट 3 लाइट मोबाइल एक ड्यूल सिम वाला मोबाइल है जिसमे 64 बीट का कुआड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है | साथ ही ये आप को देता है 3 GB की रेम और साथ ही फिंगरप्रिंट सुरक्षा | कंपनी ने इसकी कीमत रखी है मात्र Rs 6999/- अमेज़न.इन वेबसाइट से आप इसे ले सकते है |
चलिए अब इसके बारे में जानते है |
Coolpad Note 3 Lite Unboxing
बॉक्स को खोलने पर आप को मोबाइल फ़ोन, स्क्रीन गार्ड, यूजर गाइड, वार्रेंटी कार्ड, डाटा केबल, चार्जर, और Earphone मिलेंगे||
मोबाइल का वजन :- बैटरी के साथ 148 ग्राम
लम्बाई चोड़ाई :- 70.52X141.18X8.93 mm
पॉवर बटन को राईट साइड में लाया गया है , आवाज के बटन को लेफ्ट साइड में लगाया गया है तथा ऑडियो जैक को उपर की तरफ लगाया गया है |
कूलपैड नोट lite मोबाइल में २ सिम कार्ड लगाये जा सकते है 2x micro SIM and 1x micro SD slot. इस मोबाइल में दोनों ही सिम कार्ड 4G नेटवर्क को सपोर्ट करते है |
मोबाइल में LED लाइट भी दी गई है और साथ में accelerometer, light and proximity भी दिए हुए है |
Coolpad Note 3 Lite Display review :-
5 इंच की स्क्रीन के साथ 1280X720 पिक्साल का HD विडियो का मजा लिया जा सकता है, इस मोबाइल में स्क्रीन viewing angles भी सम्मानजनक है |
Coolpad Note 3 Lite Memory, Storage and OS :-
कंपनी ने मोबाइल में 16GB का स्टोरेज दिया है लेकिन आप के लिए 11 GB का फ्री स्टोरेज ही बचता है बाकि का सिस्टम फाइलों के द्वारा काम में ले लिया जाता है
RAM :- 3 GB RAM दे गई है जिसमे से करीब 1GB सिस्टम के द्वारा काम में ले ली जाती है तथा 2GB फ्री बचती है | आप इस फोन में OTG भी काम में ले सकते है |
Software :- Android CoolUI 6.0 with Android Lolipop 5.1
Quadrant – 12488
Antutu (64 bit) – 1st time 32072, 2nd time 33012
Nenamark 2 – 59.7fps
Internal storage Speed – Read (160MB/s), Write (43 MB/s)
Multi Touch – 5 Point.
Game :- गेम खेलने के हिसाब से ये बजट फ़ोन है, सभी गेम मेमोरी कार्ड में इनस्टॉल किये जा सकते है |
Coolpad Note 3 Lite Camera quality :-
13 मेगा पिक्साल का पिछला कैमरा LED लाइट के साथ दिया गया है तथा 5 मेगा पिक्साल का सेल्फी कैमरा सामने की तरफ है | सामान्य फोटो के साथ आप इसमें FHD विडियो भी बना सकतें है | कैमरे के सॉफ्टवेर को थोडा और अच्छा बनाया जाने की जरुरत महसूस है |
Coolpad Note 3 Fingerprint scanner :-
इस मोबाइल में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाया गया है जी की काफी सटीक अक्क्म करता है आप इस सेंसर में अधिकतम 5 अँगुलियों को रजिस्टर कर सकते है | इसका लॉक खोलने के लिए 1-2 सेकंड तक ऊँगली को रख कर उपर की तरफ उठाना होगा |
Battery Life :- coolpad Note 3 lite में कंपनी ने 2500 mAH की बैटरी लगे गई है जो की बहुत ज्यदा तो नहीं पर आप का फ़ोन एक दिन तक काम चला सकते है | एक बार चार्ज करने पर आप 3-4 घंटे तक गेम खेल सकते है |
निष्कर्ष :- इस कीमत में ये काफी अच्छा फ़ोन है इस से बेहतर फीचर आप को किसी मोबाइल में नहीं मिलेंगे |
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (06-02-2016) को "घिर आए हैं ख्वाब" (चर्चा अंक-2244) पर भी होगी।
—
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
—
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर…!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
वाप, इतने कम में इतना कुछ।