26.7 C
Rajasthan
Tuesday, May 30, 2023

Buy now

spot_img

गुणवत्ता बरकरार रखते हुए चित्र का आकार छोटा करें

अक्सर कई ब्लॉग पढ़ते हुए आपने देखा होगा कि ब्लॉग पोस्ट में लगी फोटो काफी देर बाद खुलती है जब कभी नेट कनेक्शन की गति धीमी हो और ब्लॉग पोस्ट की फोटो खुलने समय लग रहा हो तो चाहते हुए भी वह ब्लॉग बंद कर आगे खिसकना पड़ता है| दरअसल अच्छे डिजिटल कमरों से लिए गए चित्रों का आकार बहुत ज्यादा होता है लगभग २ एम् बी या उससे ज्यादा|

ज्यादा बड़े आकार की तस्वीरें ब्लॉग पर लगाते समय भी अपलोड होने में ज्यादा समय लेती है तथा पढ़ते वक्त भी खुलने में ज्यादा वक्त लेती है इसी तरह आजकल सोसियल साईटस पर भी चित्र अपलोड करने का चलन जोरों पर है वहां भी यही दिक्कत होती है कई चित्रों का आकार बड़ा होने के कारण खुलने में बड़ा समय लगता है|
जिसके चलते ब्लॉग पर पाठक बिना पोस्ट पढ़े खिसक लेते है और सोसियल साईटस पर लोग बिना चित्र देखे खिसक लेते है पर इस मुसीबत से चित्र का आकार छोटा कर निपटा जा सकता है| पर चित्रों का आकार छोटा करने पर अक्सर चित्र की गुणवत्ता कम हो जाती है पर अंतरजाल पर ऐसे औजार मुफ्त में उपलब्ध है जो आपके चित्र की गुणवत्ता बरकरार रखते हुए आपके चित्र का आकार छोटा कर देते है|Caesium एसा ही एक फ्री सोफ्टवेयर है जो चित्र की गुणवत्ता बनाये रखते हुए चित्र का आकार छोटा कर देता है| इसके इस्तेमाल का तरीका निम्न है-

1-यहाँ चटका लगाकर ये सोफ्टवेयर डाउनलोड कर अपने कंप्यूटर में संस्थापित करें|और डेस्कटॉप पर बने निशान पर क्लिक कर इसे खोलें|

2- चित्र में दिखाए अनुसार Add पर चटका लगाकर जिस चित्र का आप आकार कम चाहते है वह इसमें जोड़े|

3-चित्र में बताई जगह पर स्क्रोल कर चित्र की गुणवत्ता व आकार निर्धारित करे, व आकार कम किया चित्र कहाँ सहेजना है उस फोल्डर का नाम दें|

4-यदि आकार कम करते समय आप चित्र का प्रीव्यू देखना चाहते है तो वो भी संभव है इसके लिए प्रीव्यू पर क्लिक करे ऊपर मूल चित्र है नीचे आकार कम किये चित्र का प्रीव्यू देखाई देगा|

5- Action पर क्लिक कर Compress!पर क्लिक करें|

6-कुछ ही क्षण में आपको आपके चित्र के आकार का छोटा हो चुकने का संदेश दिखाई देगा|

अब आपके चित्र का बिना गुणवत्ता खोये आकार छोटा हो गया है जिसे आप किसी सोसियल साईट पर अपलोड करें या अपने ब्लॉग या वेब साईट पर सभी जगह यह आराम से खुलेगा और आपके अपलोड करने का समय तो बचेगा ही साथ ही आपका चित्र देखने वाले को भी तकलीफ नहीं होगी|

मैंने इस सोफ्टवेयर से अपने एक चित्र का आकार छोटा किया उस चित्र का मूल आकार 6.31Mb(4000*3000)था जिसे कम्प्रेस करने के बाद उसका आकार 700Kb (4000*3000)रह गया और मूल गुणवत्ता में कोई फर्क भी नहीं पड़ा|

नोट: चित्रों को बड़ा देखने के लिए उनपर क्लिक करें|

Related Articles

14 COMMENTS

  1. सामान्यतः कैमरे से लिये गये चित्र JPEG फ़ार्मेट मे होते है। इस फार्मेट के चित्र बड़े होते है क्योंकि यह फार्मेट चित्र के मुद्रण (Printing) को मुख्य लक्ष्य मानकर चलता है। इस फार्मेट मे मुद्रण से जुड़ी सुचनाएं ज्यादा होती है।

    यदि आप JPEG से किसी और फार्मेट मे परिवर्तन करें, तो आकार कम हो जायेगा, क्योंकि अन्य फार्मेट मुद्रण सुचना नही रखेंगे। कुछ साफ्टवेयर JPEG फार्मेट से भी मुद्रण से जुड़ी सुचनाएं हटाकर आकार कम कर देते हैं। इससे आंखो से देखते समय गुणवत्ता मे कोई अंतर नजर नही आयेगा, लेकिन मुद्रण मे अंतर आ जायेगा।

  2. बहुत बहुत धन्यवाद आप हम जैसे कीबोर्ड छाप ब्लागरो की बड़ी मदद कर रहे हैं साथ ही अगर बीच बीच मे कहानी भी मिलते रहे तो मन भी भरा रहेगा ।

  3. @ आशीष – jpeg to jpeg reduction में शायद वह गड़बड़ी न हो। बाकी, देखने में तो मामला चकाचक लगता है रिडक्शन का!
    धन्यवाद जी!

  4. मैं इस काम के लिये गिम्प (GIMP) प्रयोग करता हूं। इससे चित्र को किसी अन्य तरह के मानक में भी बदला जा सकता है। यह मुक्त भी है और मुफ्त भी।

  5. इससे बेहतर एक औजार है (विंडोज के लिए) इमेज रिसाइजर. यह कॉन्टैक्स्ट मैन्यू में उपलब्ध हो जाता है. किसी भी इमेज को आप दायाँ क्लिक कर रीसाइज विकल्प में पसंदीदा आकार दे कर सहेज सकते हैं. इस्तेमाल में बेहद आसान है.

    डाउनलोड लिंक –
    http://go.microsoft.com/fwlink/?LinkId=211477

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Stay Connected

0FansLike
3,791FollowersFollow
20,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles