अक्सर यात्रा में रहने वाले लोगों को दुसरे शहरों में घुमने के लिये एक ऐसी गाड़ी की कमी खलती है जिसे वे अपनी समझ मन चाहे प्रयोग कर सकें, वहीँ ज्यादातर समय यात्रा पर रहने वाले ऐसे लोगों की अपनी कारें उनके घर गैराज में धुल फांकती खड़ी रहती है| पर यदि ऐसे यात्रा करने वाले लोगों को यदि दुसरे शहर में ठीक अपने जैसी कार यानी उसी मोडल वाली कार जो वह अपने शहर में प्रयोग करता है मिल जाये तो कैसा महसूस होगा और वो भी निशुल्क !
जी हां ! ऐसे ही लोगों के लिये यात्रा के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट से निजात पाने व अपनी जैसी कार के प्रयोग करने की सुविधा हेतु जोधपुर निवासी प्रमोद राठी ने “कार स्वेपिंग” नाम से एक शानदार योजना शुरू की है, इस योजना के अनुसार यदि आपके पास कार है और आप इस कम्पनी के सदस्य है तो दुसरे शहर में आपको टैक्सी नहीं लेनी पड़ेगी और आप इस योजना के उस शहर के सदस्य की कार निशुल्क प्राप्त कर प्रयोग कर सकतें है| बदले में आपको भी अपने शहर में आये कम्पनी की योजना के सदस्य को अपनी कार निशुल्क मुहैया करानी होगी| इस योजना में एक तो आपको अपनी जरुरत के दुसरे शहर में प्रयोग हेतु कार की सुविधा मिल जायेगी वहीँ आपकी कार को योजना के सदस्य द्वारा इस्तेमाल करते रहने पर वह गैराज में खड़ी खड़ी धुल नहीं फांकेगी|
कम्पनी की यह योजना देश के कई महत्त्वपूर्ण शहरों में शुरू हो गई है और जल्द ही कम्पनी इस योजना को देश के व्यापारिक दृष्टि महत्त्वपूर्ण कई अन्य शहरों में शुरू कर रही है|
इस योजना के बारे में पूरी जानकारी और योजना की सदस्यता हेतु नियम व शर्तें आदि कम्पनी की वेब साईट पर जाकर पता की जा सकती है, साथ ही वेब साईट पर सदस्यता भी ली जा सकती है|
CarSwappings service in jodhpur,Indore,Ahmedabad,Amritsar,Bangalore,Bhopal,Chandigarh,Chennai,Cochin,Delhi,Hyderabad,Indore,Jaipur,Jodhpur,Kolkata,Lucknow,Ludhiana,Mumbai,Patna,Pune,Ranchi,Surat
6 Responses to "कार स्वेपिंग : खुद की गाड़ी का सा अहसास और प्रयोग दुसरे शहर में भी"