इन्टरनेट की दुनियां में भारतीय वेबसाइट्स की उपस्थिति पर नजर डाली जाये तो आज लगभग हर तरह का ऑनलाइन व्यवसाय करने वाली वेब साइट्स मौजूद है| चाहे किसी को कार खरीदनी हो चाहे किसी को बधाई या शुभकामनाएं देने के लिए गिफ्ट भेजने हो| गिफ्ट भेजने के नाम पर याद आया, अभी दो दिन पहले ही ऑनलाइन व्यापार करने वाली वेब साइट्स की पड़ताल करते हुए एक गिफ्ट भेजने का व्यवसाय करने वाली एक वेबसाइट मिली| वर्त्तमान आर्थिक युग में आज चाहते हुए भी लोगों के पास अपने किसी खास के जन्मदिन, ख़ुशी के मौके आदि पर जाने के लिए व्यावसायिक व्यस्तता के चलते समय का अभाव है| ऐसे ही व्यस्त लोगों की इसी समस्या का समाधान करती है यह वेबसाइट http://www.fnp.com.
जी हाँ ! इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपने किसी खास के जन्मदिन, शादी समारोह, शादी की सालगिरह, वेलेंटाइन डे आदि खास मौकों पर देश के कई महत्त्वपूर्ण शहरों सहित विदेशों में भी बधाई व शुभकामना सन्देश के साथ गुलाब आदि सुन्दर फूलों के गुलदस्ते, कई तरह के शानदार गिफ्ट पैक्स, शुभकामना व बधाई सन्देश लिखे सुन्दर कार्ड्स, चॉकलेट पैक ऑनलाइन आर्डर कर भिजवा सकते है| वेब साईट आपके बताये पते पर आपकी पसंद का गिफ्ट पैक उसी दिन डिलीवर कर देती है| इस तरह आप अपनी व्यस्त दिनचर्या के बीच भी अपनों को उनकी ख़ुशी में शरीक होकर खुश रख सकते है| वेलेंटाइन डे व जन्मदिन के मौकों पर यदि आपको अपनी प्रेमिका के घर जाते हुए उसके पैरेंट्स से डर लगता है तो उस समस्या का भी समाधान यह वेब साईट ही है, इस वेबसाइट पर आर्डर पर आप अपनी प्रेमिका के पास उसकी व अपनी पसंद का गिफ्ट भिजवा सकते है|
ख़ुशी के विभिन्न मौकों के लिए इस वेबसाइट पर हर तरह के सम्बन्धों व उम्र के अनुरूप गिफ्ट पैक्स चुनने की सुविधा भी उपलब्ध है| आप पत्नी, प्रेमिका, माता-पिता, भाई-बहन, दादा-दादी के लिए गिफ्ट पैक्स का चुनाव कर ऑनलाइन ऑर्डर कर देश-विदेश के कई मत्त्व्पूर्ण शहरों में भिजवा सकते है|
यदि आप मोबाइल उपयोगकर्ता है तो गूगल प्ले के इस लिंक से इस वेबसाइट का एप डाउनलोड कर अपने मोबाइल से इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है|
आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" रविवार 31 जनवरी 2016 को लिंक की जाएगी……………http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ….धन्यवाद!
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (31-01-2016) को "माँ का हृदय उदार" (चर्चा अंक-2238) पर भी होगी।
—
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
—
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
सादर…!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
बहुत बढ़िया जानकारी ।
Very nice articles. keep updating man
Very nice articles.