-रायसलोत शेखावत :- लाम्याँ की छोटीसी जागीर जागीर से खंडेला व रेवासा का स्वतंत्र राज्य
स्थापित करने वाले राजा रायसल दरबारी के वंशज रायसलोत शेखावत कहलाये !राजा रायसल के १२
पुत्रों में से सात प्रशाखाओं का विकास हुवा जो इस प्रकार है !
A- लाड्खानी :- राजा रायसल जी के जेस्ठ पुत्र लाल सिंह जी के वंशज लाड्खानी कहलाते है
दान्तारामगढ़ के पास ये कई गावों में आबाद है यह क्षेत्र माधो मंडल के नाम से भी प्रशिध है
पूर्व उप राष्ट्रपति श्री भैरों सिंह जी इसी वंश से है !
B- रावजी का शेखावत :- राजा रायसल जी के पुत्र तिर्मल जी के वंशज रावजी का शेखावत कहलाते है !
इनका राज्य सीकर,फतेहपुर,लछमनगढ़ आदि पर था !
C- ताजखानी शेखावत :- राजा रायसल जी के पुत्र तेजसिंह के वंशज कहलाते है इनके गावं चावंङिया,
भोदेसर ,छाजुसर आदि है
D. परसरामजी का शेखावत :- राजा रायसल जी के पुत्र परसरामजी के वंशज परसरामजी का शेखावत कहलाते है !
E. हरिरामजी का शेखावत :- हरिरामजी रायसलोत के वंशज हरिरामजी का शेखावत कहलाये !
F. गिरधर जी का शेखावत :- राजा गिरधर दास राजा रायसलजी के बाद खंडेला के राजा बने
इनके वंशज गिरधर जी का शेखावत कहलाये ,जागीर समाप्ति से पहले खंडेला,रानोली,खूड,दांता आदि ठिकाने इनके आधीन थे !
G. भोजराज जी का शेखावत :- राजा रायसल के पुत्र और उदयपुरवाटी के स्वामी भोजराज के वंशज भोजराज जी का शेखावत कहलाते है ये भी दो उपशाखाओं के नाम से जाने जाते है,
१-शार्दुल सिंह का शेखावत ,२-सलेदी सिंह का शेखावत
*गोपाल जी का शेखावत – गोपालजी सुजावत के वंशज गोपालजी का शेखावत कहलाते है
* भेरू जी का शेखावत – भेरू जी सुजावत के वंशज भेरू जी का शेखावत कहलाते है
* चांदापोता शेखावत – चांदाजी सुजावत के वंशज के वंशज चांदापोता शेखावत कहलाये
पुस्तक(शेखावत वंश की शाखाएं) की प्राप्ति स्थान के बारे में सूचित करें।
9950794617, 9571392034 पर गोविन्द सिंह शेखावत से सम्पर्क कीजिये|
mss
Jai Raghunath ji ki saa bhojraj ji SHEKHAWAT kitne parkar ki nag h batane ka kast kare
Tell me about khejroiya vnsh $ taknet shekhawt properly
Mujhe ye bataye ki girdhar ji ke shekhawat khandela ki jagiri chale jane ke baad kahan kahan ja kar bas gaye
राजा गिरधर दास जी खंडेला के वंशज आजादी तक खंडेला के शासक रहे व अभी भी वहीं रहते है। इनके वंशजों का विस्तार व ठिकाने इस प्रकार है –
1. खंडेला
2. राणोली
3. दांता
4. लोसल
5. खूङ
6. रूपगढ़ आदि
इन ठिकानो के नीचे जो गांव आते थे वहां ये आबाद है।