अगणित कटु मधु संघातों का निज अन्तस्तल में ले भार
गत संवत का चपल विहंगम उड़ा शून्य में पंख पसार
क्या चिन्ता बीता सो बीता हुआ विगत का विलय-प्रलय
आगत नये वर्ष का देखो हुआ विंहसता अरुणोदय .
कोटि-कोटि किरणें स्वागत में खड़ी खोल आशा के पट
आगे बढ़कर ललक प्रगति का नभ लें चूम स्नेह लटपट
चरण सदा उपलब्धि मार्ग पर बढ़ें आपके निर्भय हो
हे प्रिय, नवल वर्ष आपका, सुन्दर हो, मंगलमय हो .
Hi5.com पर हिमांशु ने यह कविता भेजी |
कुछ ही पलों में आने वाला नया साल आप सभी के लिए
सुखदायक
धनवर्धक
स्वास्थ्वर्धक
मंगलमय
और प्रगतिशील हो
यही हमारी भगवान से प्रार्थना है
नया वर्ष जीवन में नया उजियारा लाये । नए सपने और उम्मीदें आकार लें और उनकी सुनहरी छ्टा जीवन को सतरंगी बनाए । नववर्ष की शुभकामनाएं ।
रतनसिहं जी, आपको सपरिवार नववर्ष की शुभकामनाऐं
रंजन
हे प्रिय, नवल वर्ष आपका, सुन्दर हो, मंगलमय हो .
बहुत सुन्दर भाव ! धन्यवाद !
नये साल की घणी राम राम !
आपको सपरिवार नववर्ष की शुभकामनाऐं
हे प्रभु यह तेरापथ के परिवार कि ओर से नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये।
कल जहॉ थे वहॉ से कुछ आगे बढे,
अतीत को ही नही भविष्य को भी पढे,
गढा हैहमारे धर्म गुरुओ ने सुनहरा इतिहास ,
आओ हम उससे आगे का इतिहास गढे।
2……
पुरब मे हर रोज नया ,
सूरज अब हमे उगाना है।
अघिकारो से कर्तव्यो को,
ऊचॉ हमे उठाना है।
ज्ञान ज्योति से अन्तर्मन,
के तम का अब अवसान करना है।
छोडो सहारो पर जीना,
जिये विचारो पर अपने।
सही दिशा मे शक्ती नियोजिन,
करे फले सारे सपने।
स्वय बनाये राह,
स्वय ही चरणो को गतिमान करे।
BLOG NAME:=: HEY PRABHU YEH TERA PATH
URL ADRESS:=: http://ombhiksu-ctup.blogspot.com/
BLOG NAME:=: MY BLOGS
URL ADRESS:=: http://ctup.blog.co.in
नववर्ष की शुभकामनाएं ।
naye saal ki hardik subkamnayein.
सच है:
क्या चिन्ता बीता सो बीता हुआ विगत का विलय-प्रलय
आगत नये वर्ष का देखो हुआ विंहसता अरुणोदय .
आपको, आपके परिवार को पाश्चात्य नववर्ष 2009 की शुभकामनायें
कुछ रहे वही दर्द के काफिले साथ
कुछ रहा आप सब का स्नेह भरा साथ
पलकें झपकीं तो देखा…
बिछड़ गया था इक और बरस का साथ…
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..
शेखावत जी नए साल की राम राम जी…नया साल में खूब खुशियाँ मनाओ जी…
नीरज
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं