Home News सायबर संसार में भाजपा की प्रसिद्धी भुनाने लगी कांग्रेस

सायबर संसार में भाजपा की प्रसिद्धी भुनाने लगी कांग्रेस

13

आपको जानकर हैरानी होगी कि कांग्रेस जैसा राष्ट्रिय सत्ताधारी दल सायबर संसार में अपने विरोधी की लोकप्रियता भुनाने में लगा है , जी हाँ ! कांग्रेस सायबर संसार में अपने आप को स्थापित करने के लिए बीजेपी.कॉम (bjp.com)के नाम का सहारा ले रही है |यदि आपको भरोसा नहीं हो तो अपने ब्राउजर में www.bjp.com टाइप कर देखिये लिखते ही कांग्रेस की साईट खुलेगी |
हालांकि ऐसी हरकत कोई भी व्यक्ति कर सकता है और हो सकता है ये कार्य कांग्रेस का न होकर किसी और का हो जिसने bjp.com नाम का डोमेन खरीदकर उसे कांग्रेस पार्टी की वेब साईट पर रिडायरेक्ट कर दिया हो | पर यदि यह हरकत कांग्रेस पार्टी ने खुद करायी है तो वाकई घटिया हरकत है |
कांग्रेस पार्टी की इस हरकत पर भाजपा अब सायबर कानून के तहत मुकदमा कराने जा रही है पर मुझे तो भाजपा के सायबर सेल जुड़े लोगों की बुद्धिमानी पर भी तरस आ रहा है क्या ये अक्ल के अंधे bjp.org के साथ bjp.com वाला डोमेन पहले ही नहीं खरीद सकते थे ?

हठीलो राजस्थान-20 |
ताऊ पत्रिका
मेरी शेखावाटी

13 COMMENTS

  1. पर यदि यह हरकत कांग्रेस पार्टी ने खुद करायी है तो वाकई घटिया हरकत है |

    अरे बाबा आज तक इस कग्रेस ने कोई अच्छी हरकत की हो तो बताओ?

  2. बड्डे बड्डॆ लोग बड्डी बड्डी बात. यह तो होता ही रहता है, हमारे ब्लाग जगत में भी ऐसा हो चुका है, शायद उसी नियम के तहत ही बीजेपी ने भी इसे छोड दिया होगा कि यह तो उनकी बपौती है और अगर यह हरकत कांग्रेस की है तो उन्हें नैतिकता के नाते इसे बीजेपी को सुपर्द कर देना चाहिये.:)

    रामराम.

  3. @ taau ji
    इसीलिए तो मैंने लिखा कि भाजपा सायबर सेल के लोग क्या अक्ल के अंधे थे जो .कॉम जैसा डोमेन बिना ख़रीदे बैठा थे और अब खिसिया रहे है !!

  4. यह मामला सामने आने के बाद ये bjp.com डोमेन अब पार्किंग में लगा दिया है , कल तक bjp.com पर चटका लगाने पर कांग्रेस की वेब साईट खुलने वाले इस डोमेन bjp.com पर अब विज्ञापन नजर आ रहे है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version