आपको जानकर हैरानी होगी कि कांग्रेस जैसा राष्ट्रिय सत्ताधारी दल सायबर संसार में अपने विरोधी की लोकप्रियता भुनाने में लगा है , जी हाँ ! कांग्रेस सायबर संसार में अपने आप को स्थापित करने के लिए बीजेपी.कॉम (bjp.com)के नाम का सहारा ले रही है |यदि आपको भरोसा नहीं हो तो अपने ब्राउजर में www.bjp.com टाइप कर देखिये लिखते ही कांग्रेस की साईट खुलेगी |
हालांकि ऐसी हरकत कोई भी व्यक्ति कर सकता है और हो सकता है ये कार्य कांग्रेस का न होकर किसी और का हो जिसने bjp.com नाम का डोमेन खरीदकर उसे कांग्रेस पार्टी की वेब साईट पर रिडायरेक्ट कर दिया हो | पर यदि यह हरकत कांग्रेस पार्टी ने खुद करायी है तो वाकई घटिया हरकत है |
कांग्रेस पार्टी की इस हरकत पर भाजपा अब सायबर कानून के तहत मुकदमा कराने जा रही है पर मुझे तो भाजपा के सायबर सेल जुड़े लोगों की बुद्धिमानी पर भी तरस आ रहा है क्या ये अक्ल के अंधे bjp.org के साथ bjp.com वाला डोमेन पहले ही नहीं खरीद सकते थे ?
🙂
पर यदि यह हरकत कांग्रेस पार्टी ने खुद करायी है तो वाकई घटिया हरकत है |
अरे बाबा आज तक इस कग्रेस ने कोई अच्छी हरकत की हो तो बताओ?
जब मामला कोर्ट में जा ही रहा है तो निष्कर्ष निकालने की नासमझी करने का साहस नहीं होता।
सचमुच शर्मनाक हरकत है |
वाह क्या कहने हैं अगर यह सोची समझी चाल है तो..
बड्डे बड्डॆ लोग बड्डी बड्डी बात. यह तो होता ही रहता है, हमारे ब्लाग जगत में भी ऐसा हो चुका है, शायद उसी नियम के तहत ही बीजेपी ने भी इसे छोड दिया होगा कि यह तो उनकी बपौती है और अगर यह हरकत कांग्रेस की है तो उन्हें नैतिकता के नाते इसे बीजेपी को सुपर्द कर देना चाहिये.:)
रामराम.
@ taau ji
इसीलिए तो मैंने लिखा कि भाजपा सायबर सेल के लोग क्या अक्ल के अंधे थे जो .कॉम जैसा डोमेन बिना ख़रीदे बैठा थे और अब खिसिया रहे है !!
यह मामला सामने आने के बाद ये bjp.com डोमेन अब पार्किंग में लगा दिया है , कल तक bjp.com पर चटका लगाने पर कांग्रेस की वेब साईट खुलने वाले इस डोमेन bjp.com पर अब विज्ञापन नजर आ रहे है |
कृपया इसे भी पढ़े –
" बीजेपी की वेबसाइट में हाथ साफ "
http://www.ashokbajaj.com/
बहुत उम्दा जानकारी .
कृपया इसे भी पढ़े –
" बीजेपी की वेबसाइट में हाथ साफ "
http://www.ashokbajaj.com/
सही कहा आपने, आर्ग वाला डोमेन भी खरीद लिया होता, तो काहे को ये होता।
…………….
…ब्लॉग चर्चा में आप सादर आमंत्रित हैं।
बहुत सुंदर प्रस्तुति .. आपके इस पोस्ट की चर्चा ब्लॉग 4 वार्ता में की गयी है !!
मैं तो कहूँगा कि ये गलत है ..और बीजेपी को भी bjp.com डोमेन को छोड़ना नहीं चाहिए था | उसे भी अपने पास ही रखते (पहले से ही खरीदकर) ..जिससे ऐसे चांस का मौका ही ना मिले |