आपको जानकर हैरानी होगी कि कांग्रेस जैसा राष्ट्रिय सत्ताधारी दल सायबर संसार में अपने विरोधी की लोकप्रियता भुनाने में लगा है , जी हाँ ! कांग्रेस सायबर संसार में अपने आप को स्थापित करने के लिए बीजेपी.कॉम (bjp.com)के नाम का सहारा ले रही है |यदि आपको भरोसा नहीं हो तो अपने ब्राउजर में www.bjp.com टाइप कर देखिये लिखते ही कांग्रेस की साईट खुलेगी |
हालांकि ऐसी हरकत कोई भी व्यक्ति कर सकता है और हो सकता है ये कार्य कांग्रेस का न होकर किसी और का हो जिसने bjp.com नाम का डोमेन खरीदकर उसे कांग्रेस पार्टी की वेब साईट पर रिडायरेक्ट कर दिया हो | पर यदि यह हरकत कांग्रेस पार्टी ने खुद करायी है तो वाकई घटिया हरकत है |
कांग्रेस पार्टी की इस हरकत पर भाजपा अब सायबर कानून के तहत मुकदमा कराने जा रही है पर मुझे तो भाजपा के सायबर सेल जुड़े लोगों की बुद्धिमानी पर भी तरस आ रहा है क्या ये अक्ल के अंधे bjp.org के साथ bjp.com वाला डोमेन पहले ही नहीं खरीद सकते थे ?
13 Responses to "सायबर संसार में भाजपा की प्रसिद्धी भुनाने लगी कांग्रेस"