शनिवार के खूंटे पर कालेज की छोरियों से आई एम् सोरी और मेन्शन नॉट बोलने के चक्कर में ताऊ ने खूब लितर (सैंडिल)खाए लेकिन फ़िर भी ताऊ कहाँ मानने वाला था आज जालतंत्र पर विचरण करते हुए मैंने गूगल बाबा से ताऊ के बारे में पूछा तो गूगल बाबा ने ताऊ के लिए मुझे यु ट्यूब का पता दे दिया वहां जाकर देखने पर पता चला की ताऊ अपने एक और साथी ताऊ के साथ किसी डिस्को थेक में छोरों और छोरिओं के साथ नाचने के लिए मचल रहा था और बेचारे छोरे से ताऊ से मिन्नते कर रहे थे कि ” हट जा ताऊ पीछे ने …नाचण दे जी भरके ने ..
और अब आप ही देख लीजिये कि ताऊ छोरे छोरियों संग कैसे मटक रहा है |
इस अल्बम के अन्य गाने MP3फॉर्मेट में डाउनलोड करने व सुनने के लिए यहाँ चटका लगाये
6 Responses to "हट जा ताऊ पाछे ने"