वर्ड प्रेस के प्लेटफॉर्म पर बने ब्लोगों में प्रोफाइल का पृष्ठ ब्लॉग पर होता है जबकि ब्लोगर पर अभी तक ऐसा पृष्ठ जोड़ने की कोई सुविधा नहीं है | इसलिए हमें अपनी प्रोफाइल ब्लोगर पर ही बनानी पड़ती है और हमारे ब्लॉग पर आये पाठक को हमारी प्रोफाइल देखने के लिए हमारा ब्लॉग छोड़ ब्लोगर प्रोफाइल पर जाना पड़ता है | दो चार रोज पहले यह बात मेरे दिमाग में घूम रही थी काश ऐसा ब्लोगर पर भी होता लेकिन थोड़ी देर बाद इसका भी जुगाड़ करने की इच्छा हुई और थोडा सा दिमाग लगते ही हो गया जुगाड़ ” अपनी प्रोफाइल अपने ब्लॉग पृष्ठ पर लगाने का ” |
यह बहुत ही आसान है बस अपने बारे में जानकारी लिखिए जो आप सार्वजानिक कर सकते है और “मेरा परिचय” या “मेरे बारे में ” नाम से एक पोस्ट ठेल दीजिये ,पोस्ट में अपनी मन पसंद फोटो भी चिपका डालिए | अब इस पोस्ट का लिंक मीनू बार में दे दीजिए | मीनू बार में दिए लिंक पर क्लिक करते ही आपके परिचय वाली पोस्ट का पृष्ठ खुल जायेगा | उदहारण देखने के लिए यहाँ चटका लगाईये
ताऊ पहेली-49

12 Responses to "वर्डप्रेस की तरह अपना प्रोफाइल पृष्ठ बनाएं ब्लोगर पर भी"