आपने पानी के झरने तो बहुत देखे होंगे पर रेत के झरने देखना तो दूर शायद सुने भी नहीं होंगे | पर आज आपको रेत के झरनों के कुछ चित्र दिखा रहा हूँ ये चित्र जैसलमेर के थार मरुस्थल में रहने वाले मेरे फेसबुक मित्र श्री चन्दन सिंह भाटी ने अपने केमरे से क्लिक कियें है |
बेहद खूबसूरत फोटोग्राफी. सुन्दर दृश्य
बड़े सुन्दर और नये चित्र।
बहुत सुन्दर चित्रण …..
शेखावतजी,
गजब की प्रकृति की लीला का नजारा दिखलवाया है।
गजब है जी हम ने यहां एक बार टी वी पर देखा थ कोई जर्मन इन्हे अरब से अपने केमरे मै केद कर के लाया था धन्यवाद
bhut khubsurat h hukum……..mere desh ki mati ki bat hi kuch aur h
बहुत सुन्दर …….
Nice
अति सुन्दर
बहुत सुन्दर फोटो ….प्रकृति भी क्या क्या दिखाती है
इस सवर्ण युक्त मिट्टी का जितना बखान किया जाए उतना ही कम है | अति सुन्दर और लाजवाब दृश्य है |
अद्भुत, आश्चर्यजनक और खूबसूरत भी
इन फोटो के लिये आभार
प्रणाम स्वीकार करें
सुना था रेत मुट्ठी से सरक जाती है, आज देखा रेत बडे टीलो से झरनों सी सरक जाती है।
सुन्दर चित्रण ! आभार !
गज़ब के सुन्दर चित्र हैं …………ऐसे तो कभी देखे ही नही……………बिल्कुल जीवन्त हैं।
अद्भुत, मनोरम, विस्मयकारी, विलक्षण,
आपके कैमरे की दृष्टि को शत् शत् नमन
simply unbelievable …मैंने तो कभी सोचा भी नहीं था कि रेत के आयाम ये भी हो सकते हैं.
ये फोटो राजस्थान पत्रिका मे पहले छाप चुकी है पहले पेज पर . पत्रिका ने अपने फोटो ग्रफेर को प्रमोशन भी दिया था
—-Extraordinary—-
sudhakarji yeh foto patrika se pahle liye hue hai us foto mai ishme jyada fark hai
Hamne Kabhi Socha Bhee nahi Tha Ki Ret Ke Jharne Bhee Hote Honge
Jai marubhumi
जय मरुभुमि