31.8 C
Rajasthan
Thursday, June 8, 2023

Buy now

spot_img

रणसी गांव की रहस्यमयी भूत बावड़ी का सच

जोधपुर से लगभग 86 और मेड़ता से 45 किलोमीटर जोधपुर जिले में बसा है रणसी गांव | आजादी से पूर्व यह गांव मारवाड़ के राठौड़ साम्राज्य के अधीन चांपावत राठौड़ों की जागीर था | इसी गांव में बना है एक महल और एक बावड़ी, जिसके लिए इतिहास में प्रचलित है कि ये महल व बावड़ी भूतों द्वारा बनाये गये है | लगभग 200 फिट गहरी बावड़ी में पानी तक पहुँचने के लिए पत्थरों की पक्की सीढियाँ बनी है | इन सीढियों के मध्य बड़े बड़े दरवाजे भी बने है जिन पर की गई नक्काशी देखने के लायक है | कभी जोधपुर तक की प्यास बुझाने वाली बावड़ी आज सूखी पड़ी है और कबूतरों ने यहाँ अपना स्थाई आवास बना रखा है |

वर्तमान में यह बावड़ी रणसी गांव के पूर्व जागीरदार परिवार के स्वामित्व में है और इस बावड़ी के प्रांगण में पूर्व जागीरदार की पुत्र कुंवर सवाईसिंह चांपावत ने मारवाड़ी घोड़ों की नस्ल सुधारने हेतु जैसा स्टड फ़ार्म के नाम से एक अश्वशाला खोल रखी है | इस बावड़ी और रणसी गांव के महल के निर्माण को लेकर भूतों से जुड़ी एक रोचक कहानी प्रचलित है |

गांव वालों के अनुसार मारवाड़ के शासक रिडमल के पुत्र चांपाजी को कापरड़ा गांव की जागीर मिली थी | किसी कारण कापरड़ा गांव को अशुभ मानकर चांपाजी के पुत्र भैरूदासजी रणसी गांव चले आये और यही रहने लगे | भैरूदासजी के पुत्र जैसाजी जोधपुर राज्य की सैनिक सेवा में थे, एक बार जब वे रणसी गांव आ रहे थे तब गांव से कुछ दूर चिरढाणी गांव की नटयाली नाडी (छोटा तालाब) पर वे अपने घोड़े को पानी पिलाने के लिए रुके | तभी वहां उन्हें एक भूत मिला और उससे उनकी भिडंत हो गई | जैसाजी ने भूत को पछाड़ दिया और उसकी चोटी पकड़ घसीटने लगे, तब भूत छोड़ने के लिए गिडगिडाने लगा, जैसाजी ने भूत को छोड़ने के लिए शर्त रखी कि उन्हें एक महल और बावड़ी बनवानी है, उसे बनवाने में सहायता करे तभी छोडूंगा | भूत ने भी शर्त रखी कि वह मदद करेगा – दिन में आपके आदमी जितना काम करेंगे रात में हम भूत उसकी सौ गुना कर देंगे पर यह बात हम दो के अलावा किसी दूसरे व्यक्ति को पता नहीं चलनी चाहिए, जिस दिन आपने किसी को बता दिया हम काम अधुरा छोड़ देंगे |

शर्त के अनुसार बावड़ी व महल का काम शुरू हुआ | हर कोई हैरान था कि दिन में जितना काम हुआ, रात में उससे कई गुना काम हो जाता है | रात में लोगों को निर्माण कार्य की तरफ से अजीब आवाजें पत्थर तोड़ने की आवाजें सुनाई देती थी | लेकिन ठाकुर से पूछने की हिम्मत कोई नहीं कर पाता | एक दिन ठकुरानी ने इन आवाजों के बारे में ठाकुर से पूछा और ना बताने पर वह रूठ गई | आखिर ठाकुर साहब ने भूतों वाली बात बता दी | बस फिर क्या था भूतों ने काम अधुरा छोड़ दिया | बाकी बचा काम किसी तरह ठाकुर ने पूरा करवाया | बावड़ी का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले भूतों ने भैरूं बाबा के देवालय की स्थापना भी करवाई जो आज भी जहाँ से बावड़ी की सीढियाँ शुरू होती है, वहां दोनों तरफ कलात्मक पत्थरों से निर्मित मौजूद है और गांव वाले वहां भैरूंजी महाराज की पूजा अर्चना करते हैं | इनके बारे में कहा जाता है कि रणसी गांव का कोई भी व्यक्ति कहीं भी जन्में उसे एक बार यहाँ धोक लगाने अवश्य आना पड़ता है | आज भी रणसी गांव के प्रवासी महाजन जिनके पूर्वज वर्षों पहले गांव छोड़ शहरों में बस गये उनके वंशज इस भूत बावड़ी पर आते हैं और भैरूंजी महाराज को धोक लगाते हैं |

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Stay Connected

0FansLike
3,805FollowersFollow
20,900SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles