ज्ञान दर्पण पर पिछली पोस्ट में बताया गया था कि कैसे आईडिया नेट सेटर यूएसबी मोडेम में आईडिया सेलुलर द्वारा लगाया ताला तोड़कर दूसरी सिम का प्रयोग किया जा सकता है | पर मोडेम को अनलोक कर सीधे नहीं चलाया जा सकता उसके लिए प्रत्येक मोबाइल सेवा प्रदाता क.की सिम से नेट चलाने के लिए कुछ सेटिंग करनी पड़ती है तो आईये आज चर्चा करते है इसी सेटिंग पर –
1-“Mobile Partner” या “Idea netsetter” को शुरू करें ,और टूल (Tool) में ऑप्शन(option) पर जाएँ |
2-अब प्रोफाइल मेनेजमेंट पर क्लिक करें,प्रोफाइल मेनेजमेंट खुलने पर न्यू (New) पर क्लिक करें
3-प्रोफाइल नेम में अपने सेवा प्रदाता क. का नाम लिखे APN में Static चुने व अपने नेट सेवा प्रदाता क. का APN लिखे (सभी मोबाइल सेवा क.का अ पोस्ट में सबसे नीचे लिखा है )
4-ACCESS NUMBER में *98# लिखे यूजर नेम व पासवर्ड की जगह खाली छोड़ दें | और सेव पर चटका लगा दें यदि आप किसी क. विशेष की सेवा डिफाल्ट तौर पर सेट करना चाह रहें है तो सेव बटन पर चटका लगाने के बाद डिफाल्ट पर भी चटका लगा दें और ओके पर चटका लगा दें |
5-दुसरे सेवा प्रदाता की सेवा सुविधा जोड़ने के लिए भी यही तरीका दुहरायें |
6-Tool – Option -में प्रोफाइल के साथ ही Network भी लिखा मिलेगा , इस नेटवर्क पर चटका लगायें , नेटवर्क में रजिस्टर नेट वर्क में जाये , यहाँ ऑटो या मेनुवल नेटवर्क सर्च करें , उपलब्ध सभी नेटवर्क की सूचि दिखाई देगी जिसमे अपने सेवा प्रदाता का नाम चुनकर रजिस्टर पर चटका लगादें व रजिस्टर पूरा होने की सुचना का इंतजार करें |
अब आपका यूएसबी मोडेम नेट चलाने के लिए तैयार है |
APN List
APN’s
BSNL: BSNLNET(For 3g), gprssouth.cellone.in(for 2g)
AIRTEL: airtelgprs.com
AIRCEL: aircelgprs
RELIANCE: rcomnet
TATA: TATA.DOCOMO.INTERNET
IDEA: internet
VODAFONE: portalnmms(change proxy to ip address: 10.10.1.100 port:9401)
VIDEOCON: VINTERNET
ACCESS NUMBER: *98#,*99#,*99***1#
(Normaly Use *99#)
ये भी पढ़ें –
हठीलो राजस्थान, मेरी शेखावाटी, हरियाणवी ताऊनामा, एलोवेरा के उत्पाद
12 Responses to "यूएसबी मोडेम : नेटवर्क प्रोफाइल बनाना"