राष्ट्र गौरव, जनहृदय सम्राट, राजीनीति के युग पुरुष पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. श्री भैरों सिंह जी शेखावत (बाबोसा) की आदमकद प्रतिमा का अनावरण उनकी द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पेतृक गांव खाचरियावास जिला सीकर राजस्थान में एक बहुत बड़े समारोह में श्री लालकृष्ण आडवानी व श्री प्रकाश सिंह बादल 15 मई 2012 को सुबह दस बजे करेंगे|
प्रतिमा अनावरण समारोह में बड़ी संख्या में राजस्थान सहित देशभर के लोग भाग लेंगे| समारोह के संयोजक स्व.श्री भैरोंसिंह जी के दोहिते अभिमन्यु सिंह राजवी समारोह की तैयारी में अपनी पूरी टीम के साथ पुरे जोश के साथ लगे है|
आप सभी स्व.बाबोसा की प्रतिमा के अनावरण समारोह में सादर आमंत्रित है|
4 Responses to "पूर्व उपराष्ट्रपति स्व.श्री भैरोंसिंह जी की मूर्ति का अनावरण समारोह 15 मई को"