आज गूगल पर सर्च करते हुए अपने ब्लॉग की एक पोस्ट का लिंक मिला जिस पर चटका लगाते ही सुरेखा.कॉम का एक ब्लॉग एग्रीगेटर खुला जहाँ अंग्रेजी ब्लोग्स के साथ ही हिंदी ब्लोग्स की पोस्ट्स के लिंक भी मिले | जिज्ञासा वश सुलेखा.कॉम का यह एग्रीगेटर खंगालने पर इसके कई फीचर बढ़िया लगे यहाँ राज्य , शहर आदि के हिसाब से ब्लॉग तलाश कर पढ़े जा सकते है | सुलेखा .कॉम का यह एग्रीगेटर भी हिंदी ब्लॉग जगत को आगे बढ़ाने में सहायक होगा यही अपेक्षा है |
अपने ब्लॉग एग्रीगेटर के बारे में सुलेखा.कॉम वाले लिखते है :-Voice of Indians – All Indian Blogs right here
Voice of Indians is an initiative by sulekha.com to aggregate all Indians Blogs & Bloggers across various blogging sites. The Blog Aggregator Web service is designed by Sulekha.com and uses the atom/RSS feed to aggregate blogs on topics that is of interest to Indians. Every blog found here will point to the original blog link.
तो आइए सुलेखा.कॉम के इस ब्लॉग एग्रीगेटर का भी स्वागत करे |
19 Responses to "सुलेखा.कॉम का वाइस ऑफ़ इंडियंस : ब्लॉग एग्रीगेटर"