Home Historical Facts पृथ्वीराज चौहान व राजा अनंगपाल तोमर के रिश्ते का सच

पृथ्वीराज चौहान व राजा अनंगपाल तोमर के रिश्ते का सच

10
पृथ्वीराज चौहान व राजा अनंगपाल तोमर के रिश्ते का सच

पृथ्वीराज चौहान व राजा अनंगपाल तोमर के सम्बन्धों के बारे में आम धारणा है कि दिल्ली के राजा अनंगपाल तोमर पृथ्वीराज चौहान के नाना थे और उनके कोई संतान ना होने के कारण पृथ्वीराज को दिल्ली की गद्दी मिली| यही नहीं कन्नौज नरेश जयचंद को अनंगपाल तोमर का दोहित माना जाता है और दिल्ली की गद्दी पृथवीराज को मिलने की बात पर दोनों के मध्य दुश्मनी की बात की जाती है| पृथ्वीराज रासो व उसके बाद की कई इतिहास किताबें भी इसी धारणा का समर्थन करती है| लेकिन दिल्ली के तोमर इतिहास पर नजर डाली जाय तो उक्त सम्बन्धों की धारणा निर्मूल नजर आती है और लगता है कि सुनी सुनाई बातों को इतिहासकारों ने बिना शोध किये अपनी किताबों में शामिल कर, इस बारे में भ्रम फैला दिया| आज हम चर्चा करते है पृथ्वीराज चौहान व अनंगपाल तोमर के काल पर, जो हमें इन दोनों के मध्य के रिश्ते को समझने में सहायक होगा|

दिल्ली के इतिहास में दो अनंगपाल नाम के राजाओं का जिक्र मिलता है| एक अनंगपाल वे जिन्होंने दिल्ली में तोमर राज्य की स्थापना की, जिन्हें अनंगपाल प्रथम के नाम से जाना जाता है| तब उनकी राजधानी का नाम अनंगपुर था| दूसरे अनंगपाल “अनंगपाल द्वितीय”  के नाम से जाने जाते है| इन्होंने तोमर राजधानी अनंगपुर से हटाकर योगिनिपुर और महिपालपुर के मध्य ढिल्लीकापुरी में स्थापित की| जो बाद में दिल्ली के नाम से जानी गई|  इन्हीं अनंगपाल द्वितीय को पृथ्वीराज का नाना लिखा जाता है|

हरिहर द्विवेदी द्वारा लिखित “दिल्ली के तोमर” व डा. महेंद्रसिंह तंवर खेतासर द्वारा लिखित “तंवर राजवंश का राजनीतिक एवं सांस्कृतिक इतिहास” के अनुसार अनंगपाल द्वितीय दिल्ली के राजसिंहासन पर 1051 ई. में बैठे थे| महरौली के लौह स्तम्भ पर लगे लेख में लिखा गया है कि 1052 ई. में अनंगपाल ने अपनी राजधानी अनंगपुर से हटाकर योगिनिपुर और महिपालपुर के मध्य ढिल्लीकापुरी में स्थापित की|  तोमरों के इतिहास अनुसार अनंगपाल द्वितीय ने 29 वर्ष 6 माह राज्य किया और उनकी मृत्यु 1081 ई. में हुई| इस तरह अनंगपाल द्वितीय का दिल्ली पर 1051 ई. से 1081 ई. तक शासन रहा| उनके बाद क्रमश: तेजपाल प्रथम (1081-1105 ई.), महिपाल (1105-1130 ई.), विजयपाल (1130-1151 ई.), मदनपाल देव (1151-1167 ई.), पृथ्वीराज तोमर (1167-1189 ई.), चाहड़पाल तोमर (1189-1192 ई.)| चाहड़पाल तोमर का तबकाते-नासिरी आदि मुस्लिम इतिहासकारों की पुस्तक में कन्द गोयन्द, गोयन्दह, गवन्द और गोविन्द के रूप में नाम दर्ज है| इसी चाहड़पाल उर्फ़ गोविन्दराय का तराइन के युद्धों में गौरी से आमना-सामना हुआ था| डा. मोहनलाल गुप्ता द्वारा लिखित “अजमेर का वृहद् इतिहास” के अनुसार “तराइन के प्रथम युद्ध में गौरी का सामना दिल्ली के राजा गोविन्दराय से हुआ| गौरी के भाले के वार से गोविन्दराय के दांत बाहर निकल आये थे| गोविन्दराय ने भी प्रत्युतर में गौरी पर भाला फैंककर वार किया और गौरी बुरी तरह घयाल हो गया|” डा. गुप्ता के कथन की पुष्टि तबकाते नसीरी आदि किताबें भी करती है| तराइन के दूसरे युद्ध में चाहड़पाल (गोविन्दराय) वीरतापूर्वक युद्ध करते हुए मारे गए थे| गौरी ने उनकी पहचान उनके टूटे दांतों से की थी|

अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान अजमेर की गद्दी पर 1179 ई. में बैठे थे| जबकि उनके पिता को अजमेर की राजगद्दी 1169 ई. में प्राप्त हुई थी| जबकि दिल्ली पर राजा अनंगपाल तोमर का शासनकाल 1051 ई. से 1081 ई. तक रहा| ऐसे में आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि अनंगपाल तोमर के समय तो पृथ्वीराज के पिता सोमेश्वर का जन्म ही नहीं हुआ था तो वे उनकी बेटी के साथ विवाह कैसे करते ? और कैसे अनंगपाल सम्राट पृथ्वीराज के नाना हो सकते थे ? ये सारी भ्रान्ति पृथ्वीराज रासो में चारण-भाटों द्वारा समय समय पर जोड़-तोड़ के कारण बनी, इसलिए लगभग इतिहासकार रासो की ऐतिहासिक प्रमाणिकता पर सन्देह करते है|

नोट : हमारा मकसद किसी जाति वंश को ऊँचा-नीचा दिखाने का नहीं, सिर्फ ऐतिहासिक तथ्य आपके सामने प्रस्तुत करने का है| निष्कर्ष आप स्वयं निकाले| हो सकता है आप इन तथ्यों से अलग धारणा रखतें हों, यदि आपके पास रासो के अलावा कोई ठोस प्रमाण है तो उपलब्ध कराएँ, इस हेतु आपका स्वागत है|

History of Smrat Prithviraj Chauhan in Hindi, History of Tomar Rajputs and Tomar Raja Anangpal of Delhi in Hindi, Tomar rajputon ka itihas

10 COMMENTS

  1. आप की इतिहास पर शोध करने की ललक गजब की है ।
    पर अधिकतम लेखक और पुस्तक तो अनंगपाल को नाना मानते है ।

  2. Aapka kehne ka arth h ki Mohd. Gauri se jo 2 yuddh hue wo Tomar raja ne lade na ki prithviraj Chauhan ne. Aapne to puri history hi badal di.

    • Sahi kaha bhai isne history hi badal daali wo bhi unke likhe kitab kei basis pr jinka janm abhi haal filhaal mei hua thaa or inki kitabe meine padhi hei jisme koi real evidence maujood hi nahi hei

  3. अंग्रेज और कम्युनिस्ट इतिहास कारो ने राजपूतों का ही नहीं पूरे भारत देश का इतिहास विकृत कर दिया है और विडम्बना है कि हमारी वर्तमान पीढी इसे ही अपना सही इतिहास मानने लगी है।राजपूतों का पूर्व इतिहास हमारे पुराणो ,रामायण, ,महाभारत के अलावा चारण व भाटों के पास वंशपरम्परा गत मौजूद है।जिसे न हम पढते हैं और न उस पर खोज ही करते हैं। पांडव अर्जुन की 49वी पीढी मे दिल्ली के राजा कान्हपाल हुए जिनके दो पुत्र अनंगपाल व तुंंगपाल हुए ।इन दोनों भाईयो के मध्य दिल्ली राज्य का विभाजन हुआ जिसमें दिल्ली अनंगपाल को और ग्वालियर तुंगपाल को मिला।राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों मे बडा पुत्र कंवर और छोटे पुत्र को तंवर और पौत्र को भंवर कहने का प्रचलन है जिसकारण ग्वालियर राज्य पाए राजा तुंगपाल तंवर (तोमर)कहलाए और ग्वालियर क्षेत्र तंवरधार के नाम से प्रसिद्ध हुआ। राजा अनंगपाल को इतिहास कारो ने तोमर गलत लिखा है वह बडे पुत्र होने के कारण कंवर थे जिनसे पांडव अर्जुन की मूल शाखा चली और उनके वंशज उत्तर भारत के सोमवंशी क्षत्रिय है। हां यह सही है कि दिल्ली सम्राट अनंगपाल जी का समय पृथ्वीराज चौहान से लगभग 100वर्ष पूर्व का है और उनके मध्य कोई रिश्ता नही था। पर चन्दबरदाई लिखित ‘रासो’और अनभिज्ञ इतिहास कारों ने राजा अनंगपाल को तोमर और पृथ्वीराज चौहान को उनकी बेटी का पुत्र बना दिया जबकि राजा अनंगपाल के कोई बेटी नही थी उनके तीन पुत्र क्रमशः शान्तनु, वरुणदेव और श्रीकुमार थे।यह समस्त वंशावली जिला टोंक राजस्थान के भाटों के पास वंशपरम्परा गत अद्यतन मौजूद है जिसे कोई भी देख सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version