36.6 C
Rajasthan
Saturday, September 30, 2023

Buy now

spot_img

नौ इंच चौड़ी नाली में गिरकर डूबने से युवक की मौत !

आज सुबह दैनिक हिंदुस्तान अख़बार में इस खबर का शीर्षक का पढ़कर माथा ठनका कि यह कैसे संभव है कि नौ इंच चौड़ी व एक फुट गहरी नाली में कोई छह फुट्टा जवान गिरकर डूब मरे जबकि नौ इंच चौड़ी नाली में तो उसका सिर भी नहीं समा सकता |
लेकिन पूरी खबर पढने के बाद पता चला कि यह हमारे फरीदाबाद की स्थानीय पुलिस और यहाँ के सरकारी डाक्टरों ने संभव कर दिखाया | दैनिक हिंदुस्तान में छपी खबर के अनुसार –
अशोका पार्ट-२ में रहने वाले रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन कृष्ण भगवान चावला का इकलोता बेटा अशोक ३१ जुलाई को रात करीब ११ बजे घर से टहलने के लिए निकला था जो लौटा नहीं , परिजन रात भर उसे तलाशते रहे लेकिन वह नहीं मिला |
१ अगस्त सुबह पल्ला चौकी पुलिस ने उनके घर आकर उनके बाते की मौत की सुचना दी | पुलिस के मुताबिक चौकी के नजदीक ही नौ इंच चौड़ी नाली में गिरकर डूबने से अशोक की मौत हो गयी | साथ ही यहाँ के सरकारी बादशाह खान अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टर नरेंद्र कौर ने भी अशोक की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में डूब कर मरने की पुष्टि की |

है न चौंकाने वाली बात और हमारी स्थानीय पुलिस की शानदार कार्य प्रणाली ! मैंने तो आज से नौ इंच चौड़ी नाली से दुरी बनाये रखने की सोच ली है ! अब आप भी नौ इंच चौड़ी नाली से बचकर निकलयेगा !

Related Articles

13 COMMENTS

  1. वाकई हैरत अंगेज़ है और हैरत अंगेज़ कारनामे तो हमारी पुलीस ही कर सकती है । दर्दनाक घटना

  2. हमारी पुलिस को जिनियस बुक मै प्रथम स्थान मिलना चाहिये… जो काम भगवान नही कर सकता वो हमारी पुलिस कर देती है… अब सोचो भगवान बढा या भारतीय पुलिस???

  3. हिन्‍दुतानी पुलिस का पोस्‍टमार्टम करवाकर देखना चाहिए कि किस तरह ऐसा हो जाता है।

  4. भाई रतन सिंह जी, पोस्ट मोर्तम रिपोर्ट में कोई दोष नहीं है. ऐसी स्थिति में इसी तरह से लिखा जाता है. नाली में गिरने से उसके फेफडों में पानी भर गया और वह 'डूब' कर मर गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Stay Connected

0FansLike
3,875FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles