26.1 C
Rajasthan
Thursday, March 23, 2023

Buy now

spot_img

दुश्मनी मिटाने के बदले मिला था सीकर और बना रियासत की राजधानी

खंडेला के राजा के राजा रायसल दरबारी के पुत्र तिरमलजी को सम्राट अकबर ने उनकी वीरता से प्रभावित होकर राव की पदवी और कासली व नागौर का पट्टा दिया था| पर शहजादा सलीम व अमीर खुसरो के मध्य दिल्ली की गद्दी को लेकर हुए विवाद में नागौर तिरमलजी के हाथ से निकल गई| कुछ समय बाद कासली भी उनके पुत्र राव गंगाराम के हाथ से निकल गई, ऐसे में राव गंगारामजी के पोत्र व राव श्यामरामजी के पुत्र कुंवर जसवंतसिंह ने अपने बाहुबल से खड़ेला ठिकाने का दुजोद गांव गांव दबा लिया और वहां गढ़ी बनाकर रहने लगे| खंडेला के राजा बहादुरसिंहजी ने दुजोद गांव वापस पाने के लिए जसवंतसिंह पर हमला भी किया पर जसवंतसिंह ने दुजोद गांव पर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखा|

इसी झगड़े को निपटाने के लिए खंडेला के राजा बहादुरसिंहजी ने जसवंतसिंहजी को खंडेला अपने किले में बुलाया | जसवंतसिंह के किले खंडेला किले में प्रविष्ट होते ही किले के दरवाजे बंद कर दिए, जिससे जसवंतसिंह के अपने खिलाफधोखा समझा और अपनी तलवार निकालकर गद्दी पर बैठे राजा बहादुरसिंहजी पर वार किया| राजाजी तो हट गए पर जसवंतसिंह के वार से उन्हें बुलाकर ले जाने वाले प्रेमसिंह टकनेत के दोनों हाथ कट गए| उधर दुसरे लोगों ने जसवंतसिंह का काम तमाम कर दिया| यह घटना बेशक गफलत में हुए हो पर इसे षड्यंत्र समझा गया|

राव जसवंतसिंहजी के बाद उनके पुत्र राव दौलतसिंहजी दुजोद की गद्दी पर बैठे| खंडेला के राजा बहादुरसिंहजी ने सदभाव स्थापना के लिए “वीरभान का वास” नामक गांव जो खंडेला के अधीन था, जिसको सीकर भी कहते थे, राव दौलतसिंहजी को दिया| ताकि पिता की हत्या को लेकर उनका खंडेला से बैर नहीं सदभाव बना रहे| इस अवसर पर खड़ेला राजा स्वयं दुजोद पधारे और जसवंतसिंह के कनिष्ट पुत्र फतहसिंह को सम्मान सहित खंडेला भी ले गए|

आपको बता दें, राव दौलतसिंहजी को सदभाव के लिए उपहार में मिला “वीरभान का वास” ही आज सीकर के नाम से जाना जाता है जिसे खंडेला से मिलने के बाद उसे अपनी राजधानी बनाया और सीकर का विकास किया| इस तरह सीकर सीकर के राजाओं को दुश्मनी भुलाने व सदभाव बनाये रखने के बदले मिला था, यदि ऐसा नहीं हुआ होता तो आज आपका जिला सीकर नहीं दुजोद के नाम से होता और आपका सीकर दुजोद नगर का एक मुहल्ला होता|

Related Articles

4 COMMENTS

  1. रत्न सिंह जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद आप जो जानकारियां दे रहे है आज की नोजवान पिढीयो का मार्गदर्शन करने वाली है आप से नम्र निवेदन है की ऐतिहासिक जो भी जानकारी आप दें विस्तार से संमपुर्ण जानकारी दे ह्रदय से नमन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Stay Connected

0FansLike
3,743FollowersFollow
20,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles