ढाणी शब्द की लोकप्रियता को देखते हुए आजकल महानगरो के पास ढाणी के नाम से राजस्थानी थीम के कई होटल और रिसोर्ट खुल गए है जैसे चोखी ढाणी,आपणी ढाणी आदि आदि | इन ढाणी के नाम वाले होटलों में राजस्थानी खाना ,नृत्य ,संगीत व राजस्थानी आवभगत की व्यवस्था होती है | राजस्थानी परिवेश को दर्शाती ये ढाणी के नाम वाली होटल्स आगुन्तक को बहुत अच्छा प्रभावित करती है | जयपुर के पास चोखी ढाणी नाम से बना रिसोर्ट तो देश विदेश में अपनी पहचान बना चूका है |
good!
पानी के बगैर ढाणी के सारे सुख बेकार है । और ढाणी के क्या .. दुनिया के >
अच्छा किए बता दिए। ढाणी शब्द पर मैं कई बार अटका हूँ। शब्द रचना में अप्रचलित से और वर्णमाला में एकदम अगल बगल दो अक्षरों को लेकर ऐसा शब्द बन सकता है ! भइ वाह लोक जुबान के लिए।
ढाणी एक विवशता है, महानगरों के लिए एक सुखभरा सपना!
आपने तो एकदम अतीत मे धकेल दिया आज. ढाणी शब्द ऐसा ही अपना लगता है जैसे अपना वतन. कितनी ही ढाणीयां हमारे गांव के आस पास थी. जहां शादी ब्याह के मौके पर रात को रुकना कितना शुकुन देता था. एकदम स्वर्ग सा आनंद.
मेरे जीवन मे इसका विषेष महत्व है. किसी को बताना मत. ताई भी एक ढाणी से ही है.:)
रामराम.
भई! हमारे उत्तराखण्ड में तो इन्हें झाले कहा जाता है।
बढ़िया जानकारी दी आपने।
ढाणी ..yaad na jaye biite dino ki ..
its called .."Hamlet " in english
टीबो पीछे ढाणी ….ढाणी पीछे गाँव… भोत मान स्यूं शुक्रिया – नरेन्द्र
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी
हमें भी आज झाले के बारे में जानकारी मिल गई |
आपकी पोस्टें मुझे अपने जोधपुर-अजमेर के छात्र दिनों की याद दिला देती हैं जब यदाकदा साइकल ले ग्रामीण क्षेत्र में निकल जाया करते थे!
जी बिलकुल ठीक..आज के व्यस्त जीवन में भी ढाणी का अपना एक अलग महत्त्व है,आनंद है जिसे यहाँ जाकर ही अनुभव किया जा सकता है !
बहुत सुंदर जानकारी दी आप ने मै कुछ समय हरियाणा मै रहा हुं एक दो बार राजस्थान की सीमा पर भी गया, पंजाब भी गया, यानि बहुत घुमा हर तरफ़ यह ढाणी अलग अलग नाम से मिलती है…. लेकिन मै इन मै भी रह नही पाया, लेकिन दिन जरुर इन मै बिताया है, बहुत अच्छा लगा. धन्यवाद
आपको तो पता ही है कि ताऊ कि तरह हमारी भी ससुराल ढाणी में ही है | यह अलग बात है कि उसका नाम ढाणी जरूर है लेकिन गाँव काफी बड़ा है |