35.3 C
Rajasthan
Tuesday, September 26, 2023

Buy now

spot_img

चुनाव प्रबंध , झगड़े और दलित उत्पीडन

अभी हाल ही में हरियाणा में पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए है इससे कुछ दिन पहले यहाँ नगर निगम के चुनाव हुए थे | नगर निगम चुनाव समाप्त होने के बाद एक चुनावी कार्यकर्त्ता से मिलना हुआ , वह बता रहा था कि आजकल कैसे चुनाव मैनेज करने होते है उम्मीदवारों को पैसा पानी की तरह बहाना पड़ता है और हार गए तो समझा जुआ खेला था | वह बता रहा था कि कैसे एक दबंग उम्मीदवार ने चुनाव में पैसा पानी की तरह बहाया उसी के अनुसार उस पार्षद चुनाव के उम्मीदवार ने झुग्गी बस्तियों सहित हर मतदाता के घर साड़ियाँ, नोट व शराब पहुंचाई | पर फिर भी हार गया | लोगों ने उसका माल जमकर उड़ाया पर वोट नहीं दिए | खास कर झुग्गिबस्तियों वालों ने शराब का छक कर मजा लिया |पंचायत चुनाव के दो दिन पहले भी एक चुनावी कार्यकर्त्ता से उसके भी चुनाव प्रबंध पर बातचीत हुई बातचीत में उसने भी बताया कि कैसे लोग वोट दिलवाने का वायदा कर उम्मीदवारों से सौदा कर रहे है और पैसा व शराब हड़प कर मौज लुट रहे है , चुनावी कार्यकर्ताओं के पास रोज हर थोड़ी देर बाद किसी बस्ती व मोहल्ले से फोन आ जाता है कि भाई साहब अभी अभी आपका विरोधी फलां ब्रांड की शराब वितरित करके गया है अब आप उससे बढ़िया वाली की पेटियां भिजवा दीजिए | और उम्मीदवार थोक वोट पाने के लालच के चलते उनकी हर मांग पूरी करने में लगे है | वह आगे कहता गया कि कई लोग तो ऐसे है जिन्होंने अपनी बस्ती के वोट दिलवाने के बहाने शराब की पेटियां इक्कठा कर रहे है चुनाव बाद बेचकर पैसा बनायेंगे |जो लोग इस तरह से पैसा व शराब मंगवा रहे है क्या गारंटी है कि वे वोट उस उम्मीदवार को ही देंगे ? और नहीं दिए तो उम्मीदवार क्या कर लेंगे ? मेरे इस सवाल के उत्तर में वह बताने लगा कि हर उम्मीदवार ने पच्चासों की संख्या में बाउंसर बुलवा रखे है और हर उम्मीदवार ने किसको क्या दिया है का पूरा हिसाब रखा हुआ है जैसे ही कोई उम्मीदवार चुनाव हारेगा उसके बाउंसर उन झुंटे वायदा करने व धोखा देने वाले दलालों को चुन-चुन कर मारेंगे और इस तरह माल उड़ाने वाले लोग पिटते हुए भागे फिरेंगे |पंचायत चुनाव सम्पन्न हो गए और उसके साथ ही हो गए शुरू झगडे | जिनकी जानकारी हर रोज अख़बारों के माध्यम से मिल रही है कि कहीं हारे उम्मीदवार के समर्थकों ने जीते हुए उम्मीदवार पर हमला कर दिया तो किसी जगह दोनों पक्षों में झगड़े के बाद स्थिति तनावपूर्ण है तो कहीं हार से बौखलाए उम्मीदवार के समर्थकों ने किसी दलित या अन्य गरीब बस्ती पर हमला कर उनके साथ मारपीट की है | मेरे ख्याल से अब वे दलाल टाईप लोग या वे बस्ती वाले उन बौखलाए हारे हुए उम्मीदवारों का निशाना बन रहे है जिनसे उन्होंने थोक वोट देने का वायदा कर मुफ्त का माल उड़ाया था | ऐसे झगड़ों में यदि कोई दलित या दलित बस्ती निशाना बन गयी तो वह घटना दलित उत्पीडन के तौर पर दर्ज हो जाएगी और राजनेताओं को फिर उनके पक्ष में घडियाली आंसू बहाकर राजनीती करने का मौका मिल जायेगा |
पर जिस गलत चुनावी प्रबंधन की वजह से ये झगड़े हो रहे है उस और न तो किसी का ध्यान जायेगा न कोई उस गलत कृत्य पर अंगुली उठाएगा और ना ही सरकार इस तरह के चुनाव प्रबंध के खिलाफ कोई कार्यवाही करेगी !

सभी चित्र गूगल चित्र खोज से साभार

Rajput World: राष्ट्रगौरव महाराणा प्रतापसिंह जयंती का प्रकट निमंत्रण
मेरी शेखावाटी: गलोबल वार्मिंग की चपेट में आयी शेखावटी की ओरगेनिक सब्जीया
ताऊ डाट इन: चेतावनी : इस पोस्ट को कृपया ब्लागर गण ना पढें.
Aloevera Product: शाकाहार व एलो वेरा जेल से शरीर को रखें स्वस्थ्य |
ललितडॉटकॉम: विमोचन समारोह में काव्य पाठ एवं गिरीश पंकज जी का व्याख्यान–सुनिए

Related Articles

13 COMMENTS

  1. ये जितने गंदे लोग हैं सब राजनीती में हैं और इनका अंत भी आने वाला है क्योकि वक्त के न्याय से तो कोई बच ही नहीं सकता | बस इंतजार कीजिये …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Stay Connected

0FansLike
3,872FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles