31.2 C
Rajasthan
Tuesday, May 30, 2023

Buy now

spot_img

कंप्यूटर की फाइल में लिखा शब्द कैसे खोजें ?

कंप्यूटर में किसी फाइल को उसके नाम से खोजने का सर्च औजार तो है पर यदि आपको किसी फोल्डर में रखी ढेरों फाइलस में से कोई एक शब्द खोजना हो तो विंडोज में ऐसा कोई औजार नहीं है| पर अंतर्जाल पर ऐसे ढेरों मुफ्त औजार उपलब्ध है जिनकी मदद से आप किसी भी फोल्डर में सहेजी ढेरों फाइलस में से किसी एक पर या ज्यादा पर लिखा कोई खास शब्द खोज सकते है| आईये आज चर्चा करते है इस शानदार शब्द खोजी औजार के बारे में –
१- सबसे पहले इस मुफ्त औजार को यहाँ चटका लगाकर डाउनलोड करें|
२- अपने कंप्यूटर में इसे संस्थापित करने के लिए इसके सेटअप पर दो बार क्लिक कर इसे रन करें|

३- चित्र में दिखायेनुसार खुली विंडो में सी ड्राइव में इसे रखने के लिए फोल्डर का कोई नाम दे या इसमें लिखित डिफाल्ट फोल्डर का नाम search ही रहने दे व चित्र में संख्या २ के पास अनजिप बटन पर चटका लगा दें| अब यह औजार आपके कंप्यूटर में संस्थापित हो चूका है|
४- अब किसी भी शब्द को खोजने के लिए ड्राइव सी में जाकर सर्च फोल्डर को खोलें और वहां इस औजार पर चटका लगाकर इसे चलायें|

५- चित्र में दिखाई जगह उस फोल्डर को चुनिए जिसमे सहेजी किसी फाइल पर लिखा खास शब्द आपको खोजना है जैसे मैंने अपने कंप्यूटर में Bloger के नाम से एक फोल्डर बना रखा है और उसकी किसी फाइल पर ललित शर्मा जी का फोन न. लिखा है पर मैं भूल गया कि उनका न. किस फाइल पर लिखा है|
इसलिए मैंने इस औजार की विंडो में वह ब्लोगर नाम का फोल्डर चुन लिया है |

६- फोल्डर चुनने के बाद चित्र में दिखाई जगह मैंने वह शब्द लिखा जिसे मैंने खोजना था जैसे- lalit sharma लिखा और स्टार्ट बटन पर चटका लगा दिया|

७- और कुछ ही क्षण में इस औजार ने नीचे चित्र में दिखायेनुसार मुझे उस फाइल का नाम खोज दिया जिसमे ललित शर्मा का नाम लिखा है|

keyword search tool, keyword search software, free search tool

Related Articles

11 COMMENTS

  1. क्या यह यूनिकोड हिंदी शब्द भी खोजता है? यदि नहीं तो यूनिकोड हिंदी खोजने वाले ऐसे ही किसी खोजक औजार के बारे में अवश्य बताएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Stay Connected

0FansLike
3,791FollowersFollow
20,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles