अंतरजाल पर भटकते हुए आज एक गांव की वेब साईट मिली | देश के लगभग सभी शहरों के अपने कई कई पोर्टल है लेकिन गांवों पर पोर्टल अभी बहुत दूर की बात है लेकिन आज एक गांव की वेब साईट देखकर लगा कि गांव वासियों ने भी इन्टरनेट जैसी महत्वपूर्ण सूचना तकनीकी का उपयोग करते हुए गांवों की जानकारी देती वेब साईट बनाकर इस क्षेत्र में भी शहरो का अनुशरण करने का आगाज कर दिया है |
हुडील गांव मेरे गांव भगतपुरा से थोडी ही दुरी पर एक पहाड़ी के पास स्थित है इस गांव के कई लड़के मेरे स्कूल के सहपाठी थे इस गांव में कई बार जाना भी हुआ अतः इन्टरनेट पर इस गांव की वेब साईट देखकर मेरा ख़ुशी के साथ रोमांचित होना लाजिमी ही था सो लिंक पर चटका लगा पहुँच गए http://www.hudeel.com पर |
हुडील गांव मेरे गांव भगतपुरा से थोडी ही दुरी पर एक पहाड़ी के पास स्थित है इस गांव के कई लड़के मेरे स्कूल के सहपाठी थे इस गांव में कई बार जाना भी हुआ अतः इन्टरनेट पर इस गांव की वेब साईट देखकर मेरा ख़ुशी के साथ रोमांचित होना लाजिमी ही था सो लिंक पर चटका लगा पहुँच गए http://www.hudeel.com पर |
वेब साईट काफी सिंपल बनाई हुई है लेकिन प्रयास बहुत अच्छा है इस साईट में जहाँ इस गांव के संस्थापकों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई है वही शेखावत वंश और शेखावाटी के प्रवर्तक महाराव शेखा जी के इतिहास प्रसिद्ध घाटवा युद्ध जिसकी रणभूमि का हुडील गांव भी हिस्सा था का विस्तार से जिक्र किया गया है | वेब साईट की फोटो गैलरी में गांव के चित्रों के साथ एक ग्रामीण महिला सुप्यार कँवर के घर हुई एक विदेशी जोड़े की शादी के चित्र भी लगे है |
आजकल हुडील गांव विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी बनता जा रहा है उम्मीद है यह वेब साईट हुडील को विदेशी पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने में सहयोग करेगी |
हुडील स्थित विदेशी पर्यटकों की पसंदीदा होटल फतह विलास के बारे में जानने के लिए यहाँ चटका लगाएँ |
आजकल हुडील गांव विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी बनता जा रहा है उम्मीद है यह वेब साईट हुडील को विदेशी पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने में सहयोग करेगी |
हुडील स्थित विदेशी पर्यटकों की पसंदीदा होटल फतह विलास के बारे में जानने के लिए यहाँ चटका लगाएँ |
23 Responses to "हुडील.कॉम : एक गांव की वेब साईट"