अब टाटा की नेनो कार को भूल जाईये और सपने लीजिए उड़ने वाली कार में सफ़र करने के | और इस उड़ने वाली कार को खरीदने के लिए आज से ही बचत शुरू कर दीजिए क्योंकि Terrafugia द्वारा निर्मित यह उड्डनकार २०१५ तक बाजार में आ जाएगी | इस उड्डनकार के पंख फोल्ड कर आप सड़क के रास्ते इस पर सवारी करते हुए अपने घर पहुँच सकेंगे | ज्यादा जानकारी आप उड्डनकार बनाने वाली इस कम्पनी की वेब साईट पर जाकर ले सकते है | और यदि इस उड्डनकार को बुक करना चाहते है तो यहाँ चटका लगाईये |
इस कार की सभी विशेताओं की जानकारी यहाँ है |
जिसकी खटिया के निचे आग लगाई वही उठकर भाग गया
माँ का आँचल |
फ्री में किताबे यहाँ से प्राप्त करे
10 Responses to "उड़ने वाली कार"