पिछले सप्ताह मैंने इन्टरनेट पर एक वेब साईट से एक पैकेज ख़रीदा | इस पैकेज की खरीददारी करने के बाद मुझे कुन्नु जी से पता चला कि इस वेब साईट ने इस पैकेज के लिए २०$ के छूट कूपन इन्टरनेट पर जारी कर रखे थे यदि आप उन्हें गूगल सर्च से तलाश कर लेते तो आपके २०$ बच जाते | पर मुझे इस बात की जानकारी न होने के कारण में उस वेब साईट द्वारा दी गई छूट से वंचित रह २० $ नहीं बचा सका |
कल फिर मुझे एक वेब साईट एक वेब स्क्रिप्ट का लाइसेंस खरीदना था जो स्क्रिप्ट बनाने वाली वेब साईट २५०$ का बेच रही थी पर कुन्नु जी सलाह लेते ही वही लाइसेंस २००$ में मिल गया और मेरे सीधे ५०$ बच गए |
दरअसल इन्टरनेट पर व्यवसाय करने वाली लगभग वेब साईट अपने उत्पाद बेचने के लिए छूट कूपन जारी करती है या उनके द्वारा दूसरी अधिकृत डीलर टाईप वेब साईट होती है जो उसी उत्पाद को छूट के साथ सस्ते में बेचती है | पर इन सब बातों की जानकारी उस सम्बंधित वेब साईट पर नहीं होती और उनके द्वारा छूट कूपन जारी होने के बावजूद हम उसका फायदा नहीं उठा सकते | पर सवाल यह उठता है कि इन छूट कूपन्स का हमें पता कैसे चले | तो आईये आज चर्चा करते है इन्हें तलाश करने के तरीके पर जो कल ही मुझे कुन्नु सिंह ने बताया |
1- जब भी कोई वेब साईट अपने उत्पाद के लिए छूट कूपन तैयार करती है वह इन कूपन्स को http://www.retailmenot.com वेब साईट पर अपलोड कर जारी करती है |
हमें या तो इस वेब साईट के जरिये पता चल जाता है या फिर गूगल सर्च से |
2- गूगल सर्च से छूट कूपन तलाशना – आप जिस वेब साईट से खरीददारी कर रहे है गूगल में उस साईट का पता लिखने के बाद coupon लिखकर सर्च करें | यदि उस वेब साईट ने कोई कूपन जारी किये होंगे तो गूगल में उन कूपन्स का http://www.retailmenot.com वाला लिंक आपको मिल जायेगा | उस लिंक पर क्लिक करते ही आपको वे छूट कूपन्स मिल जायेंगे जिनका नंबर लेकर आप सम्बंधित वेब साईट से छूट का फायदा उठा सकते है |
उदहारण के तौर पर यदि आप Dewlance.com से कोई वेब होस्टिंग प्लान खरीद रहे है तो इसके छूट कूपन्स गूगल में तलाश करने के लिए Dewlance.com coupon लिखकर सर्च करें
3-सर्च लिंक पर क्लिक करते ही रिटेलमीनोट.कॉम वेब साईट में dewlance.com के छूट कूपन्स आपको इस तरह दिखेंगे |
4-अब इन छूट कूपन्स का कोड नंबर लेकर आप जहाँ यह उत्पाद खरीद रहे है वहां प्रोमोशनल कोड या कूपन कोड लिखे खाने में भर दे
अब उस कूपन में दी गई छूट की राशी आपके बिल में स्वत: ही कम हो जाएगी |
और हाँ कभी इन्टरनेट पर कुछ खरीददारी करते हुए यहाँ दी हुई जानकारी के चलते यदि आपको कोई फायदा हो जाये तो कुन्नु जी को धन्यवाद जरुर दे देना क्योंकि ये सब मुझे उन्होंने ही बताया था |
ये मजेदार लेख भी पढ़िए
ताऊ पहेली – 51 विजेता श्री दिनेशराय द्विवेदी
ब्लॉगर साथियो, अब भी वक्त है सुधर जाओ..
मत पूछै के ठाठ भायला – कविता | मेरी शेखावाटी
कुन्नु बहुत होशियारी वाली बातें बताता है लेकिन आजकल दिखता ही नहीं.
बढ़िया जानकारी दी.
रतन सिंग जी-बढिया जानकारी दी, चलो कुन्नु ने 50$बचा दिये।
राम-राम
ही..ही.. वैसे और भी बच सकते थे($30) लेकीन उसमे खतरा था। हो सकता था पूरा पैसा ही चला जाता। और टाईम भी बहुत ज्यादा लगता(1महीना या अधीक)
कुन्नू जी के बारे में बहुत सुना है, मौका मिला तो बात भी करेगे
जै कुन्नु महाराज की!
$250 की कैसी वेब स्क्रिप्ट खरीदना पड़ गयी?