19.7 C
Rajasthan
Saturday, April 1, 2023

Buy now

spot_img

इन्टरनेट का दुरूपयोग कैसे रोके


घर हो या ऑफिस इन्टरनेट के उपयोग के साथ साथ दुरूपयोग की संभावनाएं बनी रहती है | ऑफिस में काम के समय भी अक्सर लोग तरह तरह की वेबसाइट खोल कर बैठे रहते है जिनका ऑफिस कार्यों से कोई सम्बन्ध नहीं होता या चेटिंग करते रहते है | कई दोस्त इन्टरनेट की चर्चा चलते ही बोल पड़ते है कि घर में बच्चे नेट का दुरूपयोग कर सकते है इसलिए वे चाहते हुए भी नेट कनेक्शन नहीं लेते | इन्टरनेट पर उपलब्ध अश्लील सामग्री के चलते ऐसे अभिभावकों की चिंता भी जायज लगती है लेकिन इस दुरूपयोग की संभावना के डर से इन्टरनेट को घर में ही नहीं घुसने दिया जाये यह भी तो गलत है | ऐसा करके हम बच्चों को इन्टरनेट पर उपलब्ध अथाह ज्ञान भंडार से वंचित भी तो कर रहे है | कई दोस्तों द्वारा इन्टरनेट के दुरूपयोग की सम्भावना जताने पर इसके समाधान के लिए आज मैंने गूगल बाबा से पूछताछ की ताकि दुरूपयोग के डर से इन्टरनेट कनेक्शन नहीं लेने वाले निश्चिंत होकर नेट कनेक्शन ले सके | पूछताछ करने पर गूगल बाबा ने Blue Coat K9 Web Protection सोफ्टवेयर नामक एक हथियार नेट का दुरूपयोग रोकने हेतु थमा दिया | इसे डाउनलोड कर अपने कंप्युटर में इंस्टाल कर देखा तो ये सोफ्टवेयर रूपी हथियार वाकई काम का निकला | इस सोफ्टवेयर में अलग-अलग तरह की वेब साइट्स की अलग-अलग श्रेणियां बनी है हम अपने घर या ऑफिस में जरुरत की श्रेणियां छोड़कर बाकि श्रेणियों पर सही का निशान लगा कर सेव कर दे तो यह सोफ्टवेयर जरुरत की वेबसाइट्स के अलावा अन्य सभी अवांछित वेबसाइट्स आपके कंप्युटर पर खुलने ही नहीं देगा और इस तरह से यह आपके नेट का दुरुपयोग रोक आपको निश्चिंत कर देगा |
इस सोफ्टवेयर को आप यहाँ चटका लगा कर से डाउनलोड कर सकते है और हाँ इंस्टाल करते समय इसके लाइसेंस नंबर की भी जरुरत पड़ती है जिसे आप K9 web protection की ओफिसिअल वेबसाइट पर अपना नाम रजिस्टर कर फ्री में प्राप्त कर सकते है |

Reblog this post [with Zemanta]

Related Articles

20 COMMENTS

  1. बहुत अच्छी जानकरी पर अगर ओफ़िस में यह लगा दिया गया तो लगता है कि productivity बड़ जायेगी।

  2. सुना तो बहुत था इस प्रकार के सोफ़्टवेयर के बारे मे लेकिन पुख़ता जानकारी नही थी। अब आपने काम मे लेकर देख लिया तो विश्वास भी हो गया है । जब भी जरूरत पडेगी जरूर काम मे लेंगे । इस ज्ञान वर्धक जानकारी को देने के लिये धन्यवाद

  3. निस्‍सन्‍देह अत्‍यन्‍त उपयोगी जानकारी। मेरे एक मित्र का संकट तो आपने तत्‍काल ही दूर कर दिया। हम दोंनों की ओर से आभार।

  4. हम तो अपनी कंपनी का भी नेटवर्क भेद दिए जहाँ उसकी सुरक्षा के लिए ५०० लोगों की टीम है… इसका भी इलाज निकाल लेंगे..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Stay Connected

0FansLike
3,753FollowersFollow
20,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles