“गेट्स-बी” का हेयर जैल, और “जिलेट” का हो शेव जैल
“फा” का हो आफ्टर शेव और “रे -बैन” का हो गोगल|
“जोकी” का होना चाहिए अंडरवियर और बनियान
“नाईक” के हों जूते,और मोज़े भी उसी के श्रीमान
“लेविस” की हो जींस, और “पीटर इंग्लॅण्ड” की कमीज
“हाय बड्डी-वाज़ -अप”, वाली होनी चाहिए आपमें तमीज|
“मेक-डोनाल्ड” वाला पिज्जा,और हो “हेवर्ड्स” की बियर
लाज हया शर्म हो न किसी की,बस बोलें “जस्ट-चीयर”
लड़का हो या हो लड़की,ना मानें किसी का भी फियर
माँ-बाप को भी बुलाएँ कहकर “यार” कम ऑन डियर|
अगर आप कर सकते हो ये सब मेरी सरकार
तभी माना जाएगा आपको “आधुनिक” मेरे यार
ना करो किसी से शर्म, ना सीखो कोई भी संस्कार
बस करले “अमित” इन सब “ब्रांडेड” चीजों से प्यार|
यही रह गयी है बस आधुनिकता की पहचान
ऐसे ही बन जाएगा “मेरा भारत महान”
जय जय हो मेरे भारत के नौजवान||
AMIT KUMAR SINGH
बहुत बढ़िया ..सटीक
ब्रांडेड जवान की समुचित परिभाषा।
Sach me….Bahut Badhiya
अब ब्रांडेड रिश्ते भी आने वाले हैं… 🙂
बहुत उम्दा
बहुत सुंदर रचना, अच्छी लगी.,
welcome to new post –काव्यान्जलि–हमको भी तडपाओगे….
नहीं हुआ यह सब अपने आप
।
होता रहा यह सब,
देखते रहे हम चुपचाप।
अपनी-अपनी गरेबॉं में झॉंकें यार
।
हम ही तो हैं इसके लिए जिम्मेदार।
no jawan pidhi ka satik aanklan sa thanks
sultan singh jasrasar
Shukriyaa aap sabhi ka
wah wah wah wah ha ha ha