अब आप अपने ब्लॉग पर ब्लोगिंग के साथ साथ ऑनलाइन दुकान भी चला सकते है और इस ई-दुकान से कोरियर से भेजी जा सकने वाली वस्तुएं बेच कर लाभ कमा सकते है | यही नहीं अब ब्लॉग पर ebay जैसी साईट की तरह किसी भी वस्तु की बोली लगवाकर नीलामी के जरिये भी सामान बेचा सकता है | और यह सब संभव बनाया है वर्डप्रेस के प्लगिन्स ने |
जी हाँ ! यदि आप अपनी वेब होस्टिंग लेकर वर्डप्रेस की ब्लॉग स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करते हुए ब्लोगिंग कर रहे है तो यह जानकारी आपके फायदे की है | वर्डप्रेस के ई कॉमर्स प्लगिन्स की सहयता से अब आप अपने ब्लॉग पर ई शॉप लगा सकते है |इन प्लगिन्स में WP e-Commerce,Quick Shop,eShop,WP Live-Shopping,YAK Shopping Cart,Zingiri Web Shop आदि प्रमुख है मैंने Zingiri Web Shop का प्रयोग कर देखा है जिसका डेमो आप यहाँ चटका लगाकर देख सकते है |यदि आप बोली लगाकर नीलामी वाला प्लगिन्स इस्तेमाल करना चाहते है तो WP Auctions प्लगिन्स इंस्टाल कर इस्तेमाल कर सकते है |
तो फिर देर किस बात की यदि आप अपनी ई-दुकान लगाना चाहते है तो आज ही अपने हिंदी ब्लोगर कुन्नु सिंह जी से सस्ती वेब होस्टिंग लीजिए और लगा लीजिए अपनी ई-दुकान अपने ब्लॉग पर |;
कुन्नु तो खुद गुम जाते हैं…क्या दुकान खोली जाये!!
जानकारी बहुत काम की है, दुकान खोलने का सपना था वो तो पूरा न हुआ पर ये ईदुकान तो खोल ही सकते हैं।
कुन्नु किधर हो…. दुकान खोलनी है भाई जगह दे दो।
yeh to bahut hi achchha idea hai
:)) पढ कर बहुत मजा आया
अभी मै Kunnu.net ले रहा हूं उसके साथ Positive SSL free है
:_
Rs.417 मे एक किलो डोमेन और साथ ही मुफ्त सिक्योरीटी गार्ड(SSL)
यनी नही ईस दुकान से लेते समय सिफारीस(Discount Coupon) करने पर डिस्काऊंट भी मिल गया 🙂
आपका आभार!
अरे कुन्नु बेटा बडो का लो लिहाज रखॊ,दुकन चल गई तो हमारी नही तो तुम्हारी
आप ने बहुत सुंदर जान्कारी दी. धन्यवाद
बहुत ही सुंदरतम जानकारी.
रामराम.
रतन जी,
साईट ठिक से नही खूल रहा है "http://rajputworld.co.in/"
बैक्ग्राऊंड का ईमेज नही दिख रहा है और बहुत जल्दी जल्दी पेज खूल जा रहा है।
बहुत ही सुंदरतम जानकारी.
अभी तो पुरानी दुकान से काम चला रहे है नयी दुकानदारी नेट पर बाद मे देखेंगे ।
ati uttam …post
श्रीमान रतन सिंह जी,
नमस्कार!
आपने URL और सर्वर के बारे में जो जानकारी मुझे दी है, उसके के लिए मैं आपका बहुत बहुत शुक्रगुजार हूँ। परन्तु अभी भी मुझे कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं, जैंसे:-
१:- किसी एक शब्द पर क्लिक करने से, किसी दुसरे पेज या किसी दूसरी वैबसाईट को खोलने का लिंक कैसे बनाया जाता है?
२:- हम अपने ब्लाग में Rediff Shopping की तरह दुकान बनाना, यानि कमीशन बेसिज़ सामान बेचना चाहते हैं। प्रोडक्ट्स के लिए कहाँ और कैसें संपर्क करें?
कृपया मेरे ईमेल: rajesh.sehgal43@rediffmail.com पर प्रोसीजर बताने का कष्ट करें।
धन्यवाद,
राजेश सहगल, हांसी (हरियाणा)
मोबाइल नंबर:- 09034691440