अंतरजाल पर आज कई वेब साईट अच्छा खासा व्यापार कर कमाई कर रही है चाहे वे ऑनलाइन अपना माल बेचकर कमा रहें हो या विज्ञापन द्वारा | हमारा ब्लॉग भी तो एक वेब साईट ही है और जब हम अपने ब्लॉग पर इतना समय खर्च कर रहे है तो इससे कमाने की लालसा क्यों न पाले | लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर ब्लॉग से कमाया कैसे जाय क्योंकि ब्लोग्स पर कमाई का एक मात्र जरिया गूगल बाबा के विज्ञापन तो अभी दिखाई नहीं दे रहे तो फिर ब्लॉग से कमाई कैसे की जाय | बेशक गूगल के विज्ञापन आज हिंदी ब्लोग्स पर दिखाई नहीं देते हो पर हम अपने ब्लॉग पर अपने प्रोडक्ट बेचकर तो कमा ही सकते है | ब्लॉग पर ऐसे बहुत से प्रोडक्ट बेचे जा सकते है जिन्हें हम पेपल.कॉम द्वारा ग्राहक से भुगतान प्राप्त कर कोरियर द्वारा भेजकर बेच सकते है | ज्ञान दर्पण पर इस सम्बन्ध में मैंने अपनी एक पिछली पोस्ट “अब ब्लोगिंग के साथ करे ऑनलाइन दुकानदारी “ में भी इसकी चर्चा की थी पर उस चर्चा में ब्लॉग पर दुकान लगाना सिर्फ अपने होस्टिंग पर वर्डप्रेस स्क्रिप्ट पर चलने वाले ब्लोग्स पर ही संभव था | इस तरह ब्लॉग पर दुकान लगाना खर्चे वाला सौदा ही था अत : मै कई दिनों से अंतरजाल पर ऐसा जुगाड़ ढूंढने के चक्कर में था जिसकी बदौलत हम अपने ब्लोगर पर उपलब्ध फ्री ब्लोग्स पर ही ब्लोगिंग के साथ अपनी दुकान भी सजा सकें |
आज अंतरजाल पर विचरण करते हुए अचानक ऐसा जुगाड़ दिख गया जिसमे बिना कुछ खर्च किए आसानी से अपने ब्लॉग पर ब्लोगिंग के साथ साथ दुकानदारी भी की जा सकती है और वो भी सारा जुगाड़ फ्री में | तो आईये ब्लॉग पर माल बेचने वाले इस आसान से जुगाड़ के तरीके पर भी चर्चा करही लेते है
१- सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाकर अपना मुफ्त वाला खाता बनाएं | यह वेबसाइट आपको १०० एम् बी की मुफ्त जगह उपलब्ध करवाएगी और साथ ही अपने सब डोमेन पर आपको एक सोपिंग कार्ट वेब साईट बनाने की फ्री सुविधा भी देगी |
२- आपके द्वारा यहाँ खाता बनाते ही आप स्वत: इस वेबसाइट के खाते में लोग इन होकर इसके कंट्रोल पेनल में पहुँच जायेंगे |
३- सबसे पहले कंट्रोल पेनल में store पर क्लिक करें | अब आपके ऑनलाइन स्टोर का कंट्रोल पेनल आपके हाथ में है जहाँ आप —
४- डिजाइन पर क्लिक कर अपने ऑनलाइन स्टोर का टेम्पलेट चुनलें |अंतरजाल पर आपकी वेब साईट कुछ इस तरह दिखेगी
५- अब प्रोडक्ट में जाकर वहां अपने अलग अलग माल या उत्पाद के हिसाब से श्रेणियां बना लें |
६- अब विभिन्न श्रेणियों में अपने उत्पाद जोड़ें | उत्पाद के साथ उसका फोटो जोड़ने के साथ उसका पूरा विवरण व मूल्य व उत्पाद के स्टॉक की संख्या तक आप लिख सकते है |
७- अब टूल पर क्लिक कर Widgets पर क्लिक करे व find a product में अपने प्रोडक्ट का नाम लिखकर चटका लगायें | यह आपके प्रोडक्ट को ब्लॉग पर बेचने के लिए veiw cart व् add to cart नाम के बटन वाला HTML कोड बना देगा जिसे आप अपने ब्लॉग पर उस उत्पाद से सम्बन्धित पोस्ट लिखते समय पोस्ट में html मोड में चिपका दे |
७ – अब सम्बंधित उत्पाद की जानकारी के साथ ग्राहक को उस उत्पाद को खरीदने की सुविधा भी आपने उपलब्ध करा दी |पोस्ट में उत्पाद खरीदने का बटन कुछ इस प्रकार दिखेगा |
८- इस सिस्टम में आप ग्राहक से कई तरीको से भुगतान की प्राप्ति कर सकते है जिसकी जानकारी आपको कंट्रोल पेनल में सेटिंग में मिल जाएगी |
हमने तो इस तरह अपना स्टोर खोल लिया है | जिसे आप यहाँ चटका लगाकर देख सकते है |और वहां हमारे गुरुदेव श्री श्री 1008 बाबा ताऊ आनद द्वारा बनाया गया एक टिप्पणी खेंचू ताबीज बेच रहे है अभी नई-नई दुकान खोली है इसलिए दुकान व उत्पाद के प्रचार के लिए यह फ्री में दे रहे है आप भी स्टॉक ख़त्म होने व रामप्यारी द्वारा इस पर कोई शुल्क लगाने से पहले ले आईये |तो फिर देर किस बात की अब इस Add to cart बटन पर चटका लगा ही दीजिए | साथ ही इस तरह दुकानदारी करने का उदाहरण भी देख आईये |
ताऊ की दुकान के कुछ ताबीजों के री सेलर हम बन जाते हैं… 🙂
आभार जानकारी का!!
रतन सिंग जी थे सारी कमाई एकला ही कर रह्या हो थोड़ी म्हाने भी करवा दयो, थारी भी जय-जय ओर म्हारी भी जय-जय,
अच्छी जानकारी शेखावत साहब !
बहुत बढ़िया जानकारी | हम तो इसे इस्तेमाल करने में लग ही गए जी | यकीं न हो तो हमारे ब्लॉग पर जाकर देख सकते है |
मेहनत ज्यादा है कमाई कम… ताऊ के स्टोर में शॉपिग करते है..
वाह, इस टिप्पणी खेंचू ताबीज के तो हम भी सब डीलर बनना चाहते हैं.. कहां आवेदन करना होगा.. अब तो हमने एमबीए भी कर लिया है 🙂
हैपी ब्लॉगिंग
इस लाभकारी जानकारी के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद
प्रणाम स्वीकार करें
वाह शेखावत जी!
आम के आम!
गुठलियों के भी दाम!
शानदार सूचनायें
टिप्पनी खेचू ताबीज 🙂 हा..हा..
उपयोगी जानकारी के लिए
आभार
जबरदस्त जानकारी, ताबीज बेचने का फ़ार्मुला अच्छा लगा..यह भी लिख देना चाहिये था कि यह ताबीज आऊटराईट नही दिया जाता बल्कि रायल्टी पर दिया जाता है.:)
रामराम.
ताऊ जी रोयल्टी तो रामप्यारी लगा ही देगी 🙂
बहुत सुंदर जानकारी शायद हम खोले अपनी दुकान आन लाईन, आप की इस पोस्ट को खाली समय मै ध्यान से पढेगे,
धन्यवाद
बहुत बढ़िया जानकारी
धन्यवाद!
आपको व्यवसाय के लिये बधाई और शुभकामनायें!
good thank you
bhagyodayorganic.blogspot.com
kya hum ise google ke blog pe istemal kar sakte hai? English Blog pe ise lagane par google apna adsense Hata lega ya nahi iske bareme krupaya jankari de.
आम के आम!
गुठलियों के भी दाम!
आपको व्यवसाय के लिये बधाई और शुभकामनायें!