फेसबुक पर समय व्यतीत करने पर आपको अक्सर अपने परिजनों की नाराजगी से सामना करना पड़ता होगा| पर अब आप फेसबुक से कमा सकते है और जैसे ही आपके परिजनों को आपका फेसबुक से धन कमाने का पता चलेगा, उन्हें आपका फेसबुक पर बैठे रहना चुभेगा नहीं| फेसबुक से धन कमाने की बात पर आपको शायद आशंका होगी कि मुफ्त में सेवा देने वाली वेब साईट आपको धन क्यों देगी? लेकिन ऐसा नहीं है, अब गूगल के बाद फेसबुक ने भीअपने प्रयोगकर्ताओं को धन कमाने की सुविधा उपलब्ध करा दी है|
अब तक फेसबुक पर अपने व्यवसाय का प्रमोशन कर, अपने उत्पाद बेचकर कमाये जाने के अवसर थे, पर अब आप अपने फेसबुक पेज से भी कमा सकते है| जी हाँ ! यदि आपके पेज पर लाखों की संख्या में फ़ॉलोवर है तो आपको विभिन्न वेबसाइट्स के मालिक आपके फेसबुक पेज पर अपनी वेब साईट का लिंक शेयर कर पाठक आकर्षित करने के बदले धन दे सकते है|
यदि आपको अपनी वेब साईट का प्रमोशन कराने वाले व्यक्ति ना भी मिले तब भी आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है| आप अपनी खुद की वेब साईट पर अपने पेज के माध्यम से ट्रैफिक भेजकर गूगल एडसेंस के माध्यम से कमा सकते है| यदि आपके पास गूगल एडसेंस खाता नहीं है तब भी आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है| इसके लिए हम आपको फेसबुक पर द्वारा उपलब्ध एक ऐसी सुविधा के बारे में जानकारी देने जा रहे है, जिसके माध्यम से आप फेसबुक पेज पर कमाई कर सकते है-
फेसबुक ने अपनी वेब साइट्स व ब्लॉग पर लिखने वालों के लिए इंस्टंट आर्टिकल की सुविधा दी है| आपके द्वारा सबमिट इन इन्स्टंट आर्टिकल्स में फेसबुक में अपने विज्ञापन दिखाती है, और उन्हीं विज्ञापनों के इम्प्रेशन व उन पर होने वाले क्लिक्स के बदले फेसबुक आपको धन देती है| इसके लिए आपके पास एक अदद फेसबुक पेज व एक ब्लॉग की आवश्यकता है| आप जो भी अपने ब्लॉग पर लिखेंगे, वह स्वत: आपके पेज पर प्रकाशित होगा और मोबाइल धारक जब भी आपका लिखा पढेंगे, तब वे बिना आपकी वेब साईट पर सीधे फेसबुक पर पढ़ सकेंगे और जितना ज्यादा आपका लिखा पढ़ा जायेगा, फेसबुक इसके लिए आपको उतना ही ज्यादा धन देगी|
नोट : अपने ब्लॉग या वेब साईट को अपने फेसबुक पेज से जुड़वा कर धन कमाने के इच्छुक पाठक sayainfotech@gmail.com पर सम्पर्क कर रियायती दर पर तकनीकि सहायता ले सकते है|
How earn money from facebook tutorial in hindi
earn money from facebook page guide in hindi