500 रूपये में स्मार्ट फोन

Gyan Darpan
3
भारत में स्मार्ट फोन बनाने वाली उतरप्रदेश के नॉएडा स्थित कम्पनी रिंगिंग बेल्स 17 फरवरी को देश के रक्षा मंत्री मनोहर परिकर के हाथों 500 रूपये कीमत का अब तक का सबसे सस्ता Freedom-251 Smart Phone लाँच करवाने जा रही है| इससे पहले भी कम्पनी Smart 101 के नाम से सस्ता Smart Mobile Phone बाजार में मात्र 2999 रूपये में पेश कर चुकी है|

ख़बरों के अनुसार कम्पनी की यह पेशकश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत में आखिरी व्यक्ति तक सशक्तीकरण, भारत की वृद्धि की कहानी में बदलाव की सोच पर आधारित है। पिछले वर्ष नॉयडा में स्थापित कंपनी रिंगिग बेल्स के अनुसार वह पहले चरण में हैंडसेट को असेंबल करेगी। बाद में उसका इरादा घरेलू स्तर पर हैंडसेट का विकास करने का है। हालांकि कंपनी ने विनिर्माण, उत्पाद और मूल्य के बारे में किसी तरह का ब्योरा नहीं दिया। लेकिन मिली ख़बरों के अनुसार इस स्मार्ट फोन की कीमत 500 रूपये के भीतर होगी| हालाँकि अभी यह नहीं बताया गया है कि इस स्मार्ट फोन में क्या क्या फीचर होंगे. फिर भी जाहिर है कम्पनी ने इसे स्मार्ट फोन का दर्जा दिया है तो कुछ फीचर अवश्य ऐसे होंगे जो अभी तक महंगे स्मार्ट फ़ोन्स में ही उपलब्ध होते थे| आज जिस तरह मोबाइल फोन पर इन्टरनेट का प्रयोग बढ़ता जा रहा है उसे देखते हुए हर आदमी इन्टरनेट से लैस फोन चाहने की तमन्ना रखता है पर महंगे होने की वजह से हर व्यक्ति की स्मार्ट फोन्स तक पहुँच नहीं पाती| यदि कम्पनी मात्र 500 रूपये में स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने के अपने दावे में सफल रहती है तो निश्चित ही भारत में इन्टरनेट का गांव के अंतिम व्यक्ति तक प्रसार अवश्य होगा तभी सही मायने में प्रधानमंत्री का डिजिटल भारत का सपना पूरा होगा|

डाटाविंड तो आकाश तो साबित नहीं होगा
आपको कांग्रेस सरकार द्वारा हर छात्र के हाथ में टैब देने की योजना तो याद होगी ही, जिसमें तत्कालीन मंत्री कपिल सिब्बल ने डाटाविंड कम्पनी से करार कर मात्र 2500 रूपये के टैब उपलब्ध कराने का जनता को सपना दिखाया था, लेकिन उस महत्त्वपूर्ण योजना का आकाश टैबलेट आज तक आकाश ने धरती पर नहीं उतरा| ठीक इसी तरह की आशंका इस स्मार्ट फोन में भी देखी जा सकती है, कहीं कम्पनी इतना सस्ता फोन लाँच करवाकर उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध ही नहीं कराये और इस बहाने प्रचार पाकर अपनी पहचान बना बाजार में स्थापित हो जाये| और जनता उसके स्मार्ट फोन का इंतजार करती रहे जैसे डाटाविंड के आकाश का किया था|


Sasta Smart Phone Freedom-251, Freedom-251 Smart Phone by Ringing Bells Review in Hindi, Feature Freedom-251 Smart Phone

एक टिप्पणी भेजें

3टिप्पणियाँ

  1. आज तो 250 रुपए के फोन का विज्ञापन है. मैं तो खरीदने जा रहा हूं एक...

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन ब्लॉग बुलेटिन और कैलाश नाथ काटजू में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें