सेराजेम थैरेपी अपनाएं स्वस्थ रहे

Gyan Darpan
2
कई वर्षों से शरीर रक्तवात (Rheumatoid Arthritisरुमाटेड ऑर्थराइटिस) से पीड़ित है| हालाँकि आयुर्वेदिक व तिब्बती दवाओं से इस रक्तवात पर काबू भी है पर फिर भी इसके कई साइड इफेक्ट शरीर में हो गए उनमें से एक है कमर की जकड़न| कई दिनों से सोच रहा था कि इसका प्राकृतिक ईलाज करवा लिया जाय, पर इसके लिए एक ही समस्या कि कब बाहर जाना पड़ जाय और ईलाज अधुरा रह जाये| सो इसी उधेड़बुन में कई माह गुजर गए|
इस बीच मित्रों के साथ यह समस्या साझा करने पर सुझाव आया कि आप सेराजेम थैरेपी Ceragem Therapy करवाएं| इस थैरेपी से रक्तवात के साथ शरीर के अन्य दोष भी ठीक हो जायेंगे| मित्रों की सलाह और उनके बताये पते पर जाकर Ceragem Therapy शुरू की| आज इस Therapy का चौथा दिन था, हालाँकि इन चार दिनों में मुझे ज्यादा कुछ महसूस नहीं हुआ, क्योंकि मेरे शरीर में कही दर्द आदि नहीं था सो कितना फायदा मिला इसका आंकलन जरा देर से निकलेगा|

इस थैरेपी के लिए सेंटर पर सुबह 6 बजे से लाइन लगना शुरू हो जाती है, थैरेपी लेने वालों की संख्या में ज्यादातर महिलाएं होती है| एक बैच में 16 लोगों को निशुल्क थैरेपी दी जाती है| संख्या ज्यादा होने के चलते इन्तजार भी काफी करना पड़ता है, सो इस बीच थैरेपी लेने आने वालों के बीच चर्चा का भी समय मिल जाता है| इसी चर्चा में पता चला कि इस थैरेपी में कई लोगों को असाध्य रोगों में बहुत फायदा हुआ है| आज ही एक लड़का बता रहा था, उसे लकवा हो गया था जिसकी वजह से वह हाथ तक ऊपर नहीं उठा पाता था, पर सिर्फ सात दिन के थैरेपी के बाद आज उसने हाथ ऊपर कर दिखाया, वह बहुत खुश भी था| इसी तरह कई महिलाओं ने घुटनों में दर्द आदि में पूरा फायदा मिलने की बात कही|
जिस तरह पेड़ की मजबूती का आधार उसकी जड़ होती है, भवन की मजबूती का आधार उसकी नींव, गाड़ी का चैसिस ठीक उसी तरह मानव शरीर में रीढ़ की हड्डी आधार होती है| इसी रीढ़ की हड्डी पर हमारा स्नायुतंत्र होता है जिसकी देखभाल से हम शरीर का स्वास्थ्य उत्तम बनाये रख सकते है| Ceragem Therapy में रीढ़ की हड्डी की मशीन द्वारा मसाज की जाती है| यह मशीन स्वचालित होती है जो जहाँ ज्यादा जरुरत है वहां उसी अनुरूप मसाज करती है| मशीन बनाने वाली कम्पनी की रिसर्च टीम का मानना है कि इस मशीन द्वारा रीढ़ की हड्डी की मसाज कर कई रोग ठीक किये जा सकते है| कम्पनी की रिसर्च टीम के दावे निम्न है -
यदि आपको भी इनमें से कोई समस्या है तो अपने पास के Ceragem Therapy Center पर जाकर रोग निदान के लिए निशुल्क Ceragem Therapy लें| Ceragem के 70 देशों में लगभग में 3000 Therapy सेण्टर है| भारत में भी ज्यादातर शहरों में इनके निशुल्क सेंटर उपलब्ध है, जहाँ आप इस थैरेपी का फायदा उठाते हुए अपने शरीर को निरोग बना सकते है|

कैसे काम करती है यह मशीन, देखें वीडियो में


फरीदाबाद में यह सेंटर ओल्ड फरीदाबाद बाजार में पथवारी मंदिर के सामने है|

एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ

  1. maine ceragem machine ko apnaya hai, balki iske daily use kar raha hu, ab mai pahle se kafi fit hu. iska koi side effect nahi hai, iske use karne se mera back pain gas problem, survical overweight problem 80 se 90% cum hua hai

    जवाब देंहटाएं
  2. maine ceragem ka use 2 saal se kar raha hu, mujhe kafi problem thi jaise back pain, survical, gas problem and over weight, ab iske use karne se hum 80% tak thik ho chuka hai, mere maa ko bhi kafi problem thi, woh bhi kafi thik hai. maine ise 1 saal pahle kharida hai

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें