फरीदाबाद : 26 अप्रेल को राज्यपाल रखेंगे क्षत्रिय फेडरेशन भवन की नींव

Gyan Darpan
2
हरियाणा के महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी 26 अप्रेल को अखिल भारतीय क्षत्रिय फेडरेशन के फरीदाबाद में बनने वाले भवन की नींव रखेंगे. इस अवसर केन्द्रीय मंत्री अशोक गणपति राजू, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सहित केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुजर, विधायक विपुल गोयल, विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा व गणमान्य समाज बंधूओं के उपस्थित होने की सम्भावना है. कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री के आने की भी सम्भावना है|

क्षत्रिय फेडरेशन के उपाध्यक्ष पूर्व आई.ए.एस. हुकम सिंह राणा के अनुसार क्षत्रिय युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं यथा आई.ए.एस,आई.पी.एस., जुडिसियल, एन.डी.ए, बैंक अधिकारी आदि नौकरियों की तैयारी के लिए एक कोचिंग सेंटर हेतु 6 करोड़ की लागत से भवन बनाया जायेगा. भवन के लिए हरियाणा सरकार से 2800 वर्ग गज का भूखण्ड पहले ही आवंटित किया जा चूका है. 2 अप्रेल को राणा के आवास पर इसी संबंध में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय कई प्रतिष्ठित क्षत्रिय बंधुओं में भाग लिया. बैठक में 26 अप्रेल के कार्यक्रम की रुपरेखा सहित भवन निर्माण के लिए फंड जुटाने पर चर्चा हुई. इसी बैठक में शामिल लगभग 18 क्षत्रिय बंधुओं यथा- राजवीर सिंह अजरौंदा गांव, ऋषिपाल चौहान जीवा आयुर्वेद समूह, अशोक सिंह, भूपेन्द्र सिंह यमुनानगर, दीपेन्द्र सिंह एडवोकेट चंडीगढ़, बलजीत सिंह, स्पटर सिंह, सी.पी.सिंह नरावली, कँवर पाल सिंह पुराना फरीदाबाद, हेम सिंह राणा, जगत सिंह भूपानी, बाल किशन सिंह चौहान, राकेश कुमार सिंह अजरौंदा, ठाकुर राजाराम सिंह, सुरेश सिंह परमार, रमेशपाल सिंह डीएसपी, धर्मपाल सिंह सरपंच असावटी, पद्म श्री डा. ब्रह्मदत्त सिंह भाटी ने भवन निर्माण हेतु एक एक लाख रूपये की सहायता देने का वादा किया जिनमें से कई बंधुओं ने हाथों हाथ फेडरेशन उपाध्यक्ष राणा को चैक भी सौंपे|

बैठक संबोधित करते हुए पद्म श्री डा.ब्रह्मदत्त सिंह भाटी ने इस योजना की सराहना करते इसे समाज के लिए भागीरथी प्रयास बताया साथ ही खुद की और से एक लाख की सहायता देने के साथ समाज के अन्य बंधुओं से भी भवन निर्माण हेतु आर्थिक सहायता दिलवाने का वादा किया. इस असवर पर हरियाणा के प्रख्यात समाज सेवी प्रेमनारायण शास्त्री ने भी अपने विचार रखे और इस भागरथी प्रयास को सफल बनाने हेतु समाज बंधुओं को कर्मठता से जुड़ने का आव्हान किया|

एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें