कमलेश चौहान के उपन्यास "सात फेरों का धोखा" का लोकार्पण

Gyan Darpan
7
पंजाब कला साहित्य अकादमी द्वारा दिल्ली के हिंदी भवन में दिनांक ११ अक्टूबर २०११ को ३ बजे से शाम ६ बजे के बीच आयोजित एक विचार गोष्ठी में लांस एंजिल्स केलिफोर्निया में रहने वाली प्रवासी भारतीय लेखिका कमलेश चौहान द्वारा हिंदी भाषा में लिखे उपन्यास "सात फेरों का धोखा" का लोकार्पण किया गया| इस अवसर पर देश के कई जाने-माने साहित्यकार,पत्रकार व कवि उपस्थित थे|पंजाब के जालंधर से आये साहित्यकार सिमर सदोष के अलावा देश की जानी-मानी साहित्यकार,कहानीकार चित्रा मुदगिल ने अपने उद्बोधन में कमलेश चौहान के उपन्यास पर विस्तार से प्रकाश डाला| हास्य कवि महेंद्र शर्मा ने भी अपनी कुछ हास्य कविताओं के माध्यम से गोष्ठी को जीवंतता प्रदान की| मंच संचालन फरीदाबाद के कवि सरदार मंजीतसिंहजी ने बहुत ही प्रभावी ढंग से किया| संगोष्ठी में दिल्ली के व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये|

इस अवसर से हिंदी ब्लॉग जगत से आमंत्रित एक मात्र ब्लोगर रतन सिंह शेखावत ने अपने उद्बोधन में कमलेश चौहान के उपन्यास "सात समंदर पार" पर बोलते हुए उपस्थित सभी साहित्यकारों व बुद्धिजीवियों से हिंदी ब्लॉग जगत से जुड़ कर इन्टरनेट पर हिंदी के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओँ के प्रसार करने की अपील की| उनकी इस अपील पर हास्य कवि महेंद्रजी शर्मा ने जल्द ही ब्लोगिंग से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की|

संगोष्ठी में आये ज्यादातर लोगों का कमलेश चौहान से परिचय फेसबुक के माध्यम से ही हुआ था अत:वहां उपस्थित अपने फेसबुक मित्रों से रूबरू मिलकर कमलेश चौहान काफी रोमांचित थी| साथ ही इस बात का पता चलने पर उपस्थित कई बुजुर्ग वरिष्ट साहित्यकारों को पहली बार इन्टरनेट की महत्ता का आभास हुआ|

संगोष्ठी में सभी वक्ताओं ने वर्षों से सात समंदर पार रहने के बावजूद कमलेश चौहान के हिंदी भाषा के प्रति प्रेम की मुक्त कंठ से प्रसंशा की|




संगोष्ठी में बोलते हुए प्रवासी लेखिका कमलेश चौहान



संगोष्ठी में बोलते हुए साहित्यकार चित्रा मुदगल

एक टिप्पणी भेजें

7टिप्पणियाँ

  1. सबको ब्लॉग से जुड़ने के लिये प्रेरित करना होगा।

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छी प्रस्तुति और जानकारी के लिए आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्च्ची जानकारी....
    जानीय छोटी-खाटू गाँव के मेले के बारे में...
    http://vijaypalkurdiya.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  4. बधाई ... .बधाई ..बधाई ....
    हमारी और से आपको बधाई ..
    आके ब्लॉग "ज्ञान दर्पण " की चर्चा आज "गर्भनाल " पत्रिका जो प्रवासी भारतीयों की पत्रिका हे उसमे हुयी |
    पत्रिका ने लिखा हे की "रतन सिंह जी शेखावत अपने ब्लॉग पर राजस्थान की आन बान और शान का परिचय करवाते हे , जंहा हमारी संस्कृति के बारे में अदभुत जानकारिया मिलती हे "
    मुझे यह जानकारी "गर्भनाल " पत्रिका ने इ-मेल से दी | यह पुस्तक यंहा पर http://www.garbhanal.com/ (october 2011) उपलब्ध हे |

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत जानकारीपूर्ण ब्लॉग है रतन सिंह जी आपका,
    साभार,
    विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें