ब्लॉग पर दुकानदारी और पेपल खाते का इस्तेमाल

Gyan Darpan
8

ज्ञान दर्पण पर पिछली पोस्ट “अब ब्लोगिंग के साथ करें कमाई भी !” पर भी एक ब्लोगर मित्र ने टिप्पणी के माध्यम से प्रश्न किया कि क्या हम गूगल के ब्लॉग पर भी एसा कर सकते है ? दरअसल यह पिछली पोस्ट ई स्टोर बनाकर उसका कोड ब्लॉग में इस्तेमाल कर उत्पाद बेचने के तरीके पर थी |
लेकिन आज चर्चा करते है कि क्या हम कैसे अपने ब्लॉग पर कोई सामान या सेवा बेचकर उसका सीधा भुगतान प्राप्त कर सकते है |
यदि आप अपने ब्लॉग पर कोई सेवा या उत्पाद बेचना चाहते है तो यह बहुत आसान है आईये समझते है इसके लिए जरुरी बाते चरणबद्ध तरीके से -

A- सबसे पहले paypal.com पर अपना खाता खोले | पेपल.कॉम आपको अपनी वेब साईट या ब्लॉग पर आपके ग्राहक से सीधे क्रेडिट कार्ड से भुगतान प्राप्त करने की सुविधा देता है | जिसके बदले पेपल .कॉम आपके लेनदेन पर कुछ प्रतिशत सेवा शुल्क वसूल करता है | पेपल में आया पैसा आप अपने बैंक खाते में मंगवा सकते है |

B- पेपल में आपका खाता बनने के बाद पेपल आपके क्रेडिट कार्ड या बैंक खाते से कुछ थोड़ी सी रकम निकालकर वापस कर देता है | आपको अपने बैंक या क्रेडिट कार्ड विवरण से इस लेनदेन की प्रविष्टि का नंबर अपने पेपल खाते में लिखकर वेरीफाई करना होता है | यह कार्य पेपल आपका खाता जांचने के लिए करता है |

C - अपने ब्लॉग पर अपनी सेवा या उत्पाद की जानकारी देते हुए एक पोस्ट लिखिए और उस पोस्ट में पेपल से एक बटन ( Buy Now, Add To cart ) का कोड प्राप्त कर लगा दीजिए ताकि आपकी सेवा या उत्पाद खरीदने वाला ग्राहक उस बटन पर चटका लगाकर आपको भुगतान कर सके |

पेपल से बटन का कोड प्राप्त करने का तरीका
- सबसे पहले अपने पेपल खाते में लोग इन करें

- अब product & services पर क्लिक करें उसके बाद web site payment standard --  create a payment button पर क्लिक करें

paypal1

१- अब सबसे पहले प्रोडक्ट या सेवा आदि में से एक चुने जो आप बेच रहे है |

२- Add to Cart  या Buy Now में से जो बटन आप लगाना चाहे चुने |
३- अपने उत्पाद , सेवा का नाम और उसका कोई आई . डी नंबर लिखे |
४- अपने उत्पाद या सेवा की कीमत लिखे |
५- यदि आपको उत्पाद कोरियर आदि से भेजना है तो उसका होने वाला खर्चा लिखे |
६- यदि आपके उत्पाद या सेवा पर कोई कर लगता है तो वह भी लिखे |
७- अब क्रियेट बटन पर चटका लगा दें |

paypal2

क्रियेट बटन पर चटका लगाते ही एक विंडो खुलेगी जिसमे आपके बटन का कोड होगा जो कॉपी करके अपने ब्लॉग पोस्ट में अपने उत्पाद या सेवा के साथ लगादे |

paypal3

इस तरह हो गया आपका ब्लॉग आपका ई स्टोर |

उदहारण के तौर पर देखिये इस ताऊ टिप्पणी खेंचू ताबीज के बटन को |

LOCKET11c

डिस्क्लेमर- उपरोक्त ताबीज का स्टॉक उपलब्ध नहीं है इसे सिर्फ डेमो के लिए लगाया है कृपया इसे खरीदने के लिए कोई भुगतान ना करें |

ताऊ पहेली –60

कब्ज ( Constipation ) के लिए रामबाण है एलो वेरा जूस |

एक टिप्पणी भेजें

8टिप्पणियाँ

  1. बहुत ही बढ़िया जानकारी, आपसे बात करने की इच्छा है कृपया अपना मोबाईल नंबर हमारे ईमेल पर भेजिये।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत लाजवाब जानकारी, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  3. इस बेहतर जानकारी के लिए धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  4. Bahut badhiya jankari ke liye dhanyvad.

    http://guide-india.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  5. यह तो बहुत काम की बात बताई | लेकिन अपने पास तो नेट पर बेचने लायक कुछ है ही नहीं जब होगा तब जरूर काम में लेंगे |

    जवाब देंहटाएं
  6. Mr. Ratan Singh ji , Jai Mata ji Kee.
    I read some blogs today. This blogs (articles)are very useful for for any one who is related to internet.so in this way i want some knowledge for EARN by internet,Is this possible, if yes then Pls. write a Hindi blog in this matter and post for publisher.
    Thanks
    yes I am very happy because you are releted our area, your village is BHAGATPURA (near Khandi by Khoor to Losal Road) Bamanio kee talai
    Pls. Give Your Mob.No. or Write your Mobile No. and e-mail this Id.--- ishu1965@webdunia.com, ishu1965@rediffmail.com

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें