सिस्टम री-स्टोर : कंप्यूटर को पीछे की स्थिति में ले जाना

Gyan Darpan
17
अभी परसों ही भाटिया जी की पोस्ट पढ़ी " लॊ जी हम हो गये कामयाब " | दरअसल भाटिया जी फायर फॉक्स से बड़े परेशान थे और इसे ठीक करने के सारे उपाय करने के बाद जैसा कि उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा
" फ़िर अंतिम फ़ेसला कि अब लेपटाप को सारे के सारे को दोवारा इंस्टाल किया जाये यानि शनिवार इस के नाम.... बेटॆ बेमन से हां कर रहे थे, लेकिन तेयार थे, तभी मेने बच्चो से कहा कि हम एक बार लेपटाप को कुछ दिन पहले की स्तिथि मै दोवारा लाते है, ओर फ़िर बेटे ने एक सप्ताह पहले से सेट कर के लेपटाप को नया स्टार्ट किया, साथ मै दो दर्जन आगरबती जलाई समीर जी के कहने से, ओर हनुमान चालिसा का पाठ ४० बार किया... बस अब मोजा ही मोजा..."
भाटिया जी के बेटे ने लेपटोप को एक सप्ताह पीछे कर दिया और उनका लेपटोप बढ़िया काम करने लगा | आईये अब चर्चा करते है भाटिया जी के बेटे ने लेपटोप को एक सप्ताह पीछे कैसे किया और इसका क्या प्रभाव पड़ा कि कंप्यूटर पीछे होते ही सही हो गया |
जब हमें पता लगे कि अभी कुछ दिन पहले कोई वाइरस कंप्यूटर में घुसा है और वह हमें ज्यादा परेशान कर रहा है कई नए वाइरस एंटी वाइरस की पकड़ में भी नहीं आते और ना हट पाते है ऐसी दशा में लोग अक्सर अपने कंप्यूटर को फोर्मेट कर बैठते है जबकि इस समस्या का समाधान भाटिया जी की तरह कंप्यूटर को पीछे की तारीख में ले जाकर किया जा सकता है दरअसल कंप्यूटर को पीछे की तारीख की स्थिति में पहुंचाते ही कंप्यूटर में बीच के दिनों में हुए सारे बदलाव ख़त्म होकर कंप्यूटर उसी पुरानी स्थिति में जा पहुँचता है इस प्रकार यदि कोई वाइरस भी घुसा है तो वह भी अपने आप निकल जाता और उसके द्वारा ख़राब की गयी सभी फाईल्स भी ठीक हो जाती है |
कंप्यूटर को पीछे की स्थिति में कैसे ले जाए ?
कंप्यूटर को पीछे की स्थिति में ले जाने को कम्प्यूटरी भाषा में सिस्टम री-स्टोर करना करना कहते है इसके लिए निचे चित्र में दिखाए अनुसार start-- All Program -- Accessories -- System tools -- System restore में जाए |




एक विण्डो खुलेगी इसमें Next पर चटका लगायें |
चित्र के अनुसार कलेंडर वाली विण्डो खुलेगी इसमें आपको कौनसी पिछली तारीख की स्थिति में कंप्यूटर को पहुंचाना है उस तारीख को सलेक्ट कर Next पर चटका लगादे |





Next पर चटका लगा दीजिए | अब कंप्यूटर ने पिछली तारीख के हिसाब से री-स्टोर करना शुरू कर दिया है थोडी देर में यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंप्यूटर को री-स्टार्ट कीजिए | लो जी पहुँच गए आपके कंप्यूटर जी पिछली तारीख की स्थिति में |

कंप्यूटर को पिछली स्थिति में ले जाने का दूसरा सबसे बढ़िया तरीका है विण्डो को सेफ मोड में चलाकर सिस्टम री-स्टोर करना | इस्सके लिए कंप्यूटर स्टार्ट करते ही F8 बटन दबाना चालू करदे जिससे विण्डो को सेफ मोड में चलने का आप्शन मिल जायेगा जैसे ही आप सेफ मोड सलेक्ट करंगे एक विण्डो खुलेगी उसमे No पर चटका लगदे अब System restore का आप्शन आ जायेगा |

एक टिप्पणी भेजें

17टिप्पणियाँ

  1. अरे वाह ये बढ़िया ट्यूटोरियल हो गया।

    जवाब देंहटाएं
  2. फंडा अच्छा है। भूतकाल में जाने का अच्छा इंतजाम है। पर भविष्य में जाने का भी बताइए। कुछ काम बिना किए हो ले!

    जवाब देंहटाएं
  3. इस ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए हार्दिक सुक्रिया !

    जवाब देंहटाएं
  4. आप ने यह लेख लिख कर बहुत लोगो का भला किया, क्योकि हम मै से कई लोग ब्लांग तो लिखते है, लेकिन उन्हे कंप्यूटर के बारे पता नही, मै भी इस बारे लिखना चाहता था, लेकिन मजबुरी मेरा कंप्यूटर जर्मन भाषा मै था, ओर अग्रेजी मै सही शव्दो का पता नही था,िस लिये लिख नही सका
    आप का धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  5. हम जैसे अल्पज्ञ के हाथ में यह उस्तरा तो न होगा?!

    जवाब देंहटाएं
  6. जानकारी बहुत अच्छी है और उनकेलिये उप्योगी है जो पुरानी फाईलों को रिकवर करना चाहते हैं

    लेकीन ईसमे कुछ दोश भी है

    +वायरस फिर कूछ दिनो बाद वापस आजाएगा
    +कंप्युटर बंद होने मे बहुत टाईम लगेगा
    +कंप्युटर चालू करने पर टास्कबार हैंग हो सकता है

    पर ईसका एक उपाय है लेकीन हर बार काम नही करता

    उपाय: सबसे पहले तो सिस्टम रिस्टोर करने के बाद जैसे ही कंप्युटर चालू हो Computer >> Right Click कर के Properties >> System Restore

    "Turn Off System Restore" फिर Apply फिर "Turn off system" पर से मार्क हटा दें और फिर Apply

    कर दें ईससे वायरस वापस आने का खतरा बंद हो जाएगा|

    यदी टास्कबार हैंग हो या बंद होने मे बहुत टाईम लगाए तो टाईम मे जा कर टाईम को एक महीना आगे कर दें जैसे September चल रहा है तो October

    एक और बात, System Restore करने से पहले
    पहले कंप्युटर रिस्टार्ट कर के F8 दबाएं और "Last Good Known...Running" जैसा जो ओपसन होता है उसे चूने और हो सकता है रिस्टोर करे बिना ही ठिक हो जाए

    मुझे नाम नही याद आ रहा है पर उसमे "Last Good...known" वर्ड जरूर है

    जवाब देंहटाएं
  7. अच्छी जानकारी .. हैपी ब्लॉगिंग

    जवाब देंहटाएं
  8. सिस्टम रेस्टोर की भी अपनी कुछ सीमाएं हैं. जानकारी के लिए आभार.

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत अच्छी जानकारी दी है । सिस्टम रिस्टोर को हमेशा अपडेट करते रहना चाहिये । क्यो कि यह सब सेटिंग को मैमोरी मे रखता है जो अनावश्यक जगह घेरती है । इस लिये इसे समय समय पर ओफ ओन करते रहना चाहिये ।

    जवाब देंहटाएं
  10. मान्यवर आपकी यह जानकारी मेरे आज बहुत काम आई इसके बारे में थोडा बहुत में जानता था लेकिन मेरा मेनू ही नहीं खुल रहा था इसलिए में वहां से इसको नहीं कर सकता था लेकिन जो आपने F8 वाला रास्ता बताया है वो मेरे लिए लाभप्रद रहा और मेरा कम्प्यूटर वापिस सही हो गया इसके लिए आपका धन्यवाद !!

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत ही उपयोगी जानकारी, आभार.
    रामराम
    #हिन्दी_ब्लॉगिंग

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें