सुधर जा वरना अठन्नी कर दूंगा

Gyan Darpan
28
एक बनिया अपने इकलौते पुत्र से बहुत दुखी था | लड़का न तो दुकान पर कार्य करता न पढाई बस सारा दिन फिल्मे,टी .वी देखने व अपने दोस्तों के साथ मटरगस्ती करने में ही समय जाया करता था | बनिए द्वारा धमकाने व समझाने का उस पर कोई असर नहीं होता था | एक दिन जब ताऊ बनिए की दुकान पर खरीददारी करने पहुंचा तो बनिए ने अपना दुखडा रोते हुए ताऊ से अपने लड़के को सही रास्ते पर ला सुधारने का उपाय बताने का आग्रह किया | अब ताऊ तो ठहरा ताऊ | अपना ताऊ तो अच्छो-अच्छो को सुधार दे यह तो सिर्फ बच्चा था | सो अपने कई आइडियों में से ताऊ ने एक आइडिया बनिए को कान में चुपचाप बता दिया | और अगले हफ्ते गांव से फिर आकर मिलने के वादे के साथ अपने गांव चला गया |

अब बनिया अपने पुत्र द्वारा कहा नहीं मानने पर पुत्र को धमकाने लगा कि " बेटे सुधर जा वरना अठन्नी कर दूंगा " | इस अपनी प्रकार की नई धमकी का मतलब बनिए पुत्र को समझ नहीं आ रहा था | अतः परेशान बनिए पुत्र ने इस धमकी का अर्थ अपने कई पडौसी दूकानदारों से भी पूछा लेकिन कोई नहीं बता सका कि नहीं सुधरने पर बनिया अठन्नी कैसे कर देगा और इसका पुत्र पर क्या असर पड़ेगा | और यही बात सोच लड़का भी परेशान कि बापू मेरे न सुधारने पर अठन्नी कैसे कर देगा और इसका मुझे क्या व कैसे नुकसान पहुंचेगा |
अगले हफ्ते ताऊ को दुकान की तरफ आते देख बनिया पुत्र दौड़ कर ताऊ के पास पहुंचा और पैर छूने के बाद बाप द्वारा दी गई धमकी " सुधर जा वरना अठन्नी कर दूंगा' बता इसका मतलब समझाने का आग्रह किया |

ताऊ तो इसी बात के इंतजार में ही था और आज तो शहर आया भी इसी मकसद से था सो ताऊ ने बनिए पुत्र को अठन्नी करने का मतलब इस तरह समझाया |

ताऊ - अरे छोरे अभी तो तू अपने बाप का इकलौता पुत्र है और उसकी संपत्ति का इकलौता वारिश | यदि तू अपने बाप का कहा नहीं मानेगा व उसके कामो में हाथ नहीं बटाएगा तो वो एक और पुत्र पैदा कर लेगा जो तेरे बाप की उस सम्पत्ति का आधा हकदार होगा जिसका अभी तक तू अकेला वारिश है | यानि तुझे रुपए में से सिर्फ अठन्नी मिलेगी |

ताऊ की बताई परिभाषा अब बनिया पुत्र समझ चूका था और चुपचाप दुकान पर बाप की इच्छानुसार मन लगा कर काम करने लगा |

एक टिप्पणी भेजें

28टिप्पणियाँ

  1. मजेदार तरकीब ताऊ की। अच्छा पोस्ट।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com
    shyamalsuman@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  2. पर आगे बाप ने अठन्नी तो नहीं कर दिया।

    जवाब देंहटाएं
  3. bhai kammaal hai
    ye atthanni khoob chlegi ha ha ha ha ha ha ha ha ha

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत खूब। ताऊ की अट्ठनी ने लड़के को चकरघ्घनी बना कर रख दिया।

    जवाब देंहटाएं
  5. मजेदार और सुन्दर कथा. ताऊ जिंदाबाद.

    जवाब देंहटाएं
  6. इसी लिए कहते है लालच बूरी बला है, अब खामखा काम करना पड़ेगा ना :) :)

    ताऊ तो अब ब्राण्ड हो गया है :)

    जवाब देंहटाएं
  7. शायद ताऊ का दिमाग लठ्ठ से भी तेज चलता है.:)

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत खुब... हमें भी समझ आ गया मतलब...

    जवाब देंहटाएं
  9. आज पता चला अठन्नी की ताकत का....... रुपया भी हिल गया .......अठन्नी के चक्कर में.

    जवाब देंहटाएं
  10. ताऊ को सुपर हिट बना दिया है । छा गये गुरू । आभार इस कहानी के लिये ।

    जवाब देंहटाएं
  11. हा हा... मजेदार तरकीब है.

    जवाब देंहटाएं
  12. रतन जी, टॉप टेन लिस्‍ट में स्‍थान प्राप्‍त करने पर हार्दिक बधाई। मेरी त्रुटि की ओर ध्‍यान दिलाने का शुक्रिया।

    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    जवाब देंहटाएं
  13. नमस्कार साहब,
    समस्या ब्लाग पर लोगों के आने या न आने की नहीं है। समस्या है लोगों के रचनात्मक रूप से न जुड़ने की। हम चाहते हैं कि लोग अधिक से अधिक अपनी रचनायें भेजें। इसलिए यह सब करना पड़ रहा था।
    फिलहाल आपके आने का शुक्रिया...

    जवाब देंहटाएं
  14. Dear Ratansa,
    I am very new on Blogging,anyway,thanks for visiting my blog,ate jate rahen,achha lagega.

    जवाब देंहटाएं
  15. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  16. निखिल जी आपके प्रश्नों का उत्तर आपको मेल कर दिया है |

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत सुन्दर है हमरे बुज़ुरग हमेशा हमे दिल्चस्प तरीके से समझाते थे बहुत अच्छी रचना आभार्

    जवाब देंहटाएं
  18. रतन जी मैं आपका ब्‍लॉग हमेशा पढती हूं। मैंने अभी अभी अपना ब्‍लॉग भी बनाया है। कृपया बताने का कष्‍ट करें कि मैं उसका ट्राफिक कैसे बढा सकती हूं। मेरा ईमेल है katkiduniya@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें