जौहर और शाका

Gyan Darpan
9
विश्व की सभी सभी जातियां अपनी स्वतंत्रता की सुरक्षा के लिए और समृद्धि के लिए निरंतर बलिदान करती आई है | मनुष्य जाति में परस्पर युद्धों का श्री गणेश भी इसी आशंका से हुआ कि कोई उसकी स्वतंत्रता छिनने आ रहा है तो कोई उसे बचाने के लिए अग्रिम प्रयास कर रहा है | और आज भी इसी आशंका के चलते आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक युद्ध छेड़ कर हमें अपनी स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए अग्रिम प्रयास जारी रखने होंगे |
राजस्थान की युद्ध परम्परा में "जौहर और शाकों" का विशिष्ठ स्थान है जहाँ पराधीनता के बजाय मृत्यु का आलिंगन करते हुए यह स्थिति आ जाती है कि अब ज्यादा दिन तक शत्रु के घेरे में रहकर जीवित नही रहा जा सकता, तब जौहर और शाके किए जाते थे |

जौहर : युद्ध के बाद अनिष्ट परिणाम और होने वाले अत्याचारों व व्यभिचारों से बचने और अपनी पवित्रता कायम रखने हेतु महिलाएं अपने कुल देवी-देवताओं की पूजा कर,तुलसी के साथ गंगाजल का पानकर जलती चिताओं में प्रवेश कर अपने सूरमाओं को निर्भय करती थी कि नारी समाज की पवित्रता अब अग्नि के ताप से तपित होकर कुंदन बन गई है | पुरूष इससे चिंता मुक्त हो जाते थे कि युद्ध परिणाम का अनिष्ट अब उनके स्वजनों को ग्रसित नही कर सकेगा | महिलाओं का यह आत्मघाती कृत्य जौहर के नाम से विख्यात हुआ |सबसे ज्यादा जौहर और शाके चित्तोड़ के दुर्ग में हुए | चित्तोड़ के दुर्ग में सबसे पहला जौहर चित्तोड़ की महारानी पद्मिनी के नेतृत्व में 16000 हजार रमणियों ने अगस्त 1303 में किया था |
शाका : महिलाओं को अपनी आंखों के आगे जौहर की ज्वाला में कूदते देख पुरूष कसुम्बा पान कर,केशरिया वस्त्र धारण कर दुश्मन सेना पर आत्मघाती हमला कर इस निश्चय के साथ रणक्षेत्र में उतर पड़ते थे कि या तो विजयी होकर लोटेंगे अन्यथा विजय की कामना हृदय में लिए अन्तिम दम तक शौर्यपूर्ण युद्ध करते हुए दुश्मन सेना का ज्यादा से ज्यादा नाश करते हुए रणभूमि में चिरनिंद्रा में शयन करेंगे | पुरुषों का यह आत्मघाती कदम शाका के नाम से विख्यात हुआ |

एक टिप्पणी भेजें

9टिप्पणियाँ

  1. चित्तोड में रानी पद्मवति का जौहर का किस्सा सुन आज बी रोंगटे खड़े हो जाते है...

    जौहर शब्द तो प्रचलित है सुना हुआ था.. ’शाका’ मेरे लिये नया शब्द है. धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  2. जौहर पढा हुआ था लेकिन शाका शब्द आपके द्वारा ही पता चला है । धन्यवाद आशा है इस प्रकार कि जानकारी आगे भी देते रहेगें।

    जवाब देंहटाएं
  3. शाका शब्द राजपूत वीरो के साथ बडे सम्मान को प्राप्त है ! इसी वजह से आज भी उन रण बान्कुरों का नाम आदर और श्र्द्धा से याद किया जाता है !

    बहुत अच्छी जानकारी !

    राम राम !

    जवाब देंहटाएं
  4. रानी पद्मिनी का जोहर हमारी गौरवशाली परम्परा का एक वीरतापूर्ण कदम था जो आज भी नसों मे जोश भर देता है . इस समय मे यही बलिदान गाथाये हम भारतीयों के सोये हुए सम्मान को जगा पाएँगी

    जवाब देंहटाएं
  5. शाका मैंने आज ही जाना . शेखावत जी का आभार !

    जवाब देंहटाएं
  6. रतन भाई मुझे भी सिखाईये इतनी बढिया ब्लाग की सजावट एक बार फिर आपको बधाई सुन्दर रचना के साथ आकर्षक तरीके से प्रस्तुत करना

    जवाब देंहटाएं
  7. औरों की तरह हम भी जौहर ही जानते थे, शाका आपसे ही सुना।

    वैसे एक प्रश्न है, पुरुषों और स्त्रियों का तो पता चल गया, बच्चों का ऐसी स्थिति में क्या करते थे?

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें