शहीदों को हार्दिक श्रद्धांजली

Gyan Darpan
8

एक दिन हम सब

सिर्फ़ और सिर्फ़

हिन्दी ब्लॉग पर अपना

सम्मिलित आक्रोश व्यक्त करे !




प्रेरणा और चित्र

सीमा गुप्ता जी और ताऊ रामपुरिया के ब्लॉग से

आभार सहित !

एक टिप्पणी भेजें

8टिप्पणियाँ

  1. अनुकरणीय कृत्य , हार्दिक श्रद्धांजली उन शहीद भाईयो के लिये जो हमारी ओर हमारे देश की आबरु की रक्षा करते शहीद हो गये।

    जवाब देंहटाएं
  2. जो हमारी देश के लिये शहीद हुये उनको हार्दिक श्रद्धांजली, इसके अलावा कुछ नही

    जवाब देंहटाएं
  3. शहीदों को श्रद्धांजलि।

    चित्र का मूल स्रोत जोगलिखी नामक चिट्ठा है। वैसे क्या फर्क पड़ता है, अब यह हम सब का है।

    जवाब देंहटाएं
  4. शहीदो को श्रद्धांसुमन अर्पण करते है

    जवाब देंहटाएं
  5. " शोक व्यक्त करने के रस्म अदायगी करने को जी नहीं चाहता. गुस्सा व्यक्त करने का अधिकार खोया सा लगता है जबआप अपने सपोर्ट सिस्टम को अक्षम पाते हैं. शायद इसीलिये घुटन !!!! नामक चीज बनाई गई होगी जिसमें कितनेही बुजुर्ग अपना जीवन सामान्यतः गुजारते हैं........बच्चों के सपोर्ट सिस्टम को अक्षम पा कर. फिर हम उस दौर सेअब गुजरें तो क्या फरक पड़ता है..शायद भविष्य के लिए रियाज ही कहलायेगा।"

    समीर जी की इस टिपण्णी में मेरा सुर भी शामिल!!!!!!!
    प्राइमरी का मास्टर

    जवाब देंहटाएं
  6. मुझे शोक करना नहीं आता.
    कुछ पाया है हमने आज. ख़ुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ. मैं भी उसी भारत माता का लाल हूँ, जिसने करकरे, काम्टे और सालस्कर जैसे वीर पुत्रों को जन्म दिया है.
    मेरे बड़े थे वे. मेरे बड़े भाई बल्कि चाचा समान थे वे.
    मैं दुखी क्यों होऊँ, वे मरे नहीं हैं. शहीद हुए हैं, उनकी चिताएं शोक का नहीं गर्व का विषय हैं. यह शरीर तो एक दिन नष्ट होना ही है, जरूरी है कि हम अपनी मान से प्यार करना न भूलें.
    मन शांत है, पर दुखी नहीं और कल मन एक नई उमंग से उठेगा और कुछ देश के लिए करने में फ़िर से जुट जाऊंगा इन्हीं लोगों की तरह.

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें